Nojoto: Largest Storytelling Platform

Story of Sanjay Sinha फिल्म ‘तीसरी कसम’ जब मैंने

Story of Sanjay Sinha 
 फिल्म ‘तीसरी कसम’ जब मैंने देखी थी, तब मैं उसे ठीक से समझ नहीं पाया था। फिल्म एक बैलगाड़ी चलाने वाले की नौजवान की कहानी है। एक बार वो एक लड़की को अपनी गाड़ी में बिठाता है। रास्ते भर वो उसे अपनी कहानियां सुनाता है। बैलगाड़ी हांकते हुए वो कई यादों से गुज़रता है। वो याद करता है कि कैसे उसने एक बार एक चोर को अपनी गाड़ी में बिठाया था और फंस गया था। तब उसने कसम खाई थी कि कभी किसी चोर को अपनी गाड़ी में नहीं बिठाएगा। फिर एक बार वो बांस गाड़ी में लाद कर ले जा रहा होता है, अचानक उस पर मुसीबत आती है और वो दूसरी कसम खाई थी कि अब कभी वो बांस का सामान अपनी गाड़ी में नहीं रखेगा। 
अब जब वो लड़की को अपनी गाड़ी में ले जा रहा है, उसे अपनी पूरी कहानी सुनाता है। बैलगाड़ी वाला लोक गीतों और कथाओँ के माध्यम से अपनी कहानी को याद करता है। सफर लंबा है। लड़की को गांव से दूसरे गांव एक मेले में जाना है। लंबे सफर में लंबी बातों के बीच बैलगाड़ी हांक रहे नौजवान को लड़की से प्यार हो जाता है। फिर उसे पता चलता है कि वो एक नाचने वाली है। बहुत छोटा था, तब मैंने ये फिल्म देखी थी। ठीक से मुझे कहानी भी याद नहीं। पर इतना याद है कि राज कपूर फिल्म में बैलगाड़ी हांकने वाले बने थे और वहीदा रहमान वो नर्तकी थीं। नर्तकी बैलगाड़ी वाले पर फिदा तो है, लेकिन उसे अपनी सच्चाई पता है। फिल्म खत्म होती है राज कपूर की तीसरी कसम से। तीसरी कसम थी कि अब कभी वो किसी नाचने वाली को अपनी गाड़ी में नहीं बिठाएगा। 
 मेरा ड्राइवर इन दिनों छुट्टी पर है। मैं अपनी गाड़ी खुद ही चला रहा हूं। पर बहुत जगह मैं गाड़ी चलाने से बचता हूं। इसकी सबसे बड़ी वज़ह ये है कि मैं अकेला गाड़ी में बैठा-बैठा बोर होने लगता हूं। गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात कर नहीं सकते। रेडियो सुनने में मज़ा नहीं आता। ऐसे में इन दिनों बहुत जगह मैं टैक्सी में चल रहा हूं या फिर दफ्तर की गाड़ी में। कल मुझे किसी से मिलने जाना था और मैंने दफ्तर से गाड़ी ले ली। गाड़ी में मैं कल भी ड्राइवर की बगल में यानी आगे की सीट पर बैठा। 
संजय सिन्हा अपनी आदत से बाज तो आऩे वाले नहीं। बस, कल फिर ड्राइवर से बातचीत शुरू हो गई। “क्या नाम है तुम्हारा?”“राजेश कुमार।”“कहां के हो?”“बनारस के पास एक गांव है।”“शादी हो गई?”“नहीं, सर।”“फिर अकेले हो।”“बचपन से ही अकेला हूं, सर।”
अब कहानी में ट्विस्ट आ चुका था। राजेश बचपन से अकेला है, इसका क्या मतलब? “साहब, मेरे पिता दूसरे शहर में सरकारी नौकरी करते थे। मैं मां के साथ गांव में था। गांव में और रिश्तेदार थे, पर किसी से ज़्यादा संबंध नहीं था। गांव का हाल तो आप जानते ही हैं। जब मैं बहुत छोटा था, एक दिन मेरी मां बहुत बीमार हो गई। पिताजी मां को देखने आए थे। फिर मां मर गई। मैं बहुत रोया। पिताजी कुछ दिन गांव में रुके, फिर शहर चले गए। मुझे नहीं पता कि वो मुझे किसके पास गांव में छोड़ गए थे। मैं कैसे पलता रहा, पता नहीं। मैं पिताजी के लिए बहुत रोता था। पर पता नहीं क्यों पिताजी मुझे अपने साथ शहर नहीं ले गए। 
मैं बड़ा होता रहा। गांव के स्कूल में कुछ-कुछ पढ़ाई भी हुई। पर सब रुका सा था। फिर एक दिन पता नहीं किसके साथ रेलगाड़ी में बैठ कर दिल्ली चला आया। यहां बस में किसी ने खलासी का काम दे दिया। खलासी बनने का फायदा ये हुआ कि पूरी दिल्ली देख ली। बस वाले ने ही बस की ड्राइवरी सिखा दी। ऐसे कई साल गुज़र गए। फिर मुझे यहां आपके ऑफिस में ड्राइवर का काम मिल गया।
mukeshpoonia0051

Mukesh Poonia

Silver Star
Super Creator
streak icon461

Story of Sanjay Sinha फिल्म ‘तीसरी कसम’ जब मैंने देखी थी, तब मैं उसे ठीक से समझ नहीं पाया था। फिल्म एक बैलगाड़ी चलाने वाले की नौजवान की कहानी है। एक बार वो एक लड़की को अपनी गाड़ी में बिठाता है। रास्ते भर वो उसे अपनी कहानियां सुनाता है। बैलगाड़ी हांकते हुए वो कई यादों से गुज़रता है। वो याद करता है कि कैसे उसने एक बार एक चोर को अपनी गाड़ी में बिठाया था और फंस गया था। तब उसने कसम खाई थी कि कभी किसी चोर को अपनी गाड़ी में नहीं बिठाएगा। फिर एक बार वो बांस गाड़ी में लाद कर ले जा रहा होता है, अचानक उस पर मुसीबत आती है और वो दूसरी कसम खाई थी कि अब कभी वो बांस का सामान अपनी गाड़ी में नहीं रखेगा।  अब जब वो लड़की को अपनी गाड़ी में ले जा रहा है, उसे अपनी पूरी कहानी सुनाता है। बैलगाड़ी वाला लोक गीतों और कथाओँ के माध्यम से अपनी कहानी को याद करता है। सफर लंबा है। लड़की को गांव से दूसरे गांव एक मेले में जाना है। लंबे सफर में लंबी बातों के बीच बैलगाड़ी हांक रहे नौजवान को लड़की से प्यार हो जाता है। फिर उसे पता चलता है कि वो एक नाचने वाली है। बहुत छोटा था, तब मैंने ये फिल्म देखी थी। ठीक से मुझे कहानी भी याद नहीं। पर इतना याद है कि राज कपूर फिल्म में बैलगाड़ी हांकने वाले बने थे और वहीदा रहमान वो नर्तकी थीं। नर्तकी बैलगाड़ी वाले पर फिदा तो है, लेकिन उसे अपनी सच्चाई पता है। फिल्म खत्म होती है राज कपूर की तीसरी कसम से। तीसरी कसम थी कि अब कभी वो किसी नाचने वाली को अपनी गाड़ी में नहीं बिठाएगा।   मेरा ड्राइवर इन दिनों छुट्टी पर है। मैं अपनी गाड़ी खुद ही चला रहा हूं। पर बहुत जगह मैं गाड़ी चलाने से बचता हूं। इसकी सबसे बड़ी वज़ह ये है कि मैं अकेला गाड़ी में बैठा-बैठा बोर होने लगता हूं। गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात कर नहीं सकते। रेडियो सुनने में मज़ा नहीं आता। ऐसे में इन दिनों बहुत जगह मैं टैक्सी में चल रहा हूं या फिर दफ्तर की गाड़ी में। कल मुझे किसी से मिलने जाना था और मैंने दफ्तर से गाड़ी ले ली। गाड़ी में मैं कल भी ड्राइवर की बगल में यानी आगे की सीट पर बैठा।  संजय सिन्हा अपनी आदत से बाज तो आऩे वाले नहीं। बस, कल फिर ड्राइवर से बातचीत शुरू हो गई। “क्या नाम है तुम्हारा?”“राजेश कुमार।”“कहां के हो?”“बनारस के पास एक गांव है।”“शादी हो गई?”“नहीं, सर।”“फिर अकेले हो।”“बचपन से ही अकेला हूं, सर।” अब कहानी में ट्विस्ट आ चुका था। राजेश बचपन से अकेला है, इसका क्या मतलब? “साहब, मेरे पिता दूसरे शहर में सरकारी नौकरी करते थे। मैं मां के साथ गांव में था। गांव में और रिश्तेदार थे, पर किसी से ज़्यादा संबंध नहीं था। गांव का हाल तो आप जानते ही हैं। जब मैं बहुत छोटा था, एक दिन मेरी मां बहुत बीमार हो गई। पिताजी मां को देखने आए थे। फिर मां मर गई। मैं बहुत रोया। पिताजी कुछ दिन गांव में रुके, फिर शहर चले गए। मुझे नहीं पता कि वो मुझे किसके पास गांव में छोड़ गए थे। मैं कैसे पलता रहा, पता नहीं। मैं पिताजी के लिए बहुत रोता था। पर पता नहीं क्यों पिताजी मुझे अपने साथ शहर नहीं ले गए।  मैं बड़ा होता रहा। गांव के स्कूल में कुछ-कुछ पढ़ाई भी हुई। पर सब रुका सा था। फिर एक दिन पता नहीं किसके साथ रेलगाड़ी में बैठ कर दिल्ली चला आया। यहां बस में किसी ने खलासी का काम दे दिया। खलासी बनने का फायदा ये हुआ कि पूरी दिल्ली देख ली। बस वाले ने ही बस की ड्राइवरी सिखा दी। ऐसे कई साल गुज़र गए। फिर मुझे यहां आपके ऑफिस में ड्राइवर का काम मिल गया। #News

Views