Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब दुःख भी ना भाए तब सुख भी ना सुहाए अब पल

  जब दुःख भी ना भाए 
   तब  सुख भी ना सुहाए
अब पल पल मेरा
   आन्नद का गीत सुनाए 

मन मस्त मगन हो छाए 
सुंदर धरा गगन हो जाए
 करनी जपती नाम तेरा 
आत्मा जोगन हो जाए

सुगंधि बनकर तु समाए
कमली कोमल कुसुम मुस्कुराए
 नैनो से बहता स्नेह तेरा
जीवन में सुधा बरसाए


श्वासों का संगीत समय सुनाए 
नेह का बंधन नृत्य करवाएं 
अद्भुत है आन्नद तेरा
प्रतिक्षण मेरा नियति की रचनाएँ
  जब दुःख भी ना भाए 
   तब  सुख भी ना सुहाए
अब पल पल मेरा
   आन्नद का गीत सुनाए 

मन मस्त मगन हो छाए 
सुंदर धरा गगन हो जाए
 करनी जपती नाम तेरा 
आत्मा जोगन हो जाए

सुगंधि बनकर तु समाए
कमली कोमल कुसुम मुस्कुराए
 नैनो से बहता स्नेह तेरा
जीवन में सुधा बरसाए


श्वासों का संगीत समय सुनाए 
नेह का बंधन नृत्य करवाएं 
अद्भुत है आन्नद तेरा
प्रतिक्षण मेरा नियति की रचनाएँ