Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लम्बे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लम्बे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 27 Followers
  • 259 Stories
    PopularLatestVideo

बद्रीनाथ✍️

हम दोनों में ठन गई ❤️ poemmrbnpmrbadrinojotonojotopoem Mukesh More Om Prakash Kumar संजय श्रीवास्तव Aunkur Porey Soumen Kundu कल लम्बे अरसों बाद, हम दोनों में ठन गई खुद हुई हमसे दूर,और कल आकर मुझपर अटक गई कल लम्बे अरसों बाद,

read more
कल लम्बे अरसों बाद,
हम दोनों में ठन गई

खुद हुई हमसे दूर,और
कल आकर मुझपर अटक गई 
कल लम्बे अरसों बाद,
हम दोनों में ठन गई ।

कुछ आइ अड़चने ,जब जीवन में
वो आकर मुझपर भड़क गई 
कल लम्बे अरसों बाद,
हम दोनों में ठन गई ।

जब याद दिलाई ,बीति-बाते
तब मेरी बातें खटक गई 
कल लम्बे अरसों बाद,
हम दोनों में ठन गई ।

मिलना चाहा,जब ख्वाबों में 
वो राहों में ही भटक गई 
कल लम्बे अरसों बाद,
हम दोनों में ठन गई । हम दोनों में ठन गई ❤️
#poem#mrbnp#mrbadri#nojoto#nojotopoem Mukesh More  Om Prakash Kumar संजय श्रीवास्तव Aunkur Porey Soumen Kundu 
कल लम्बे अरसों बाद,
हम दोनों में ठन गई

खुद हुई हमसे दूर,और
कल आकर मुझपर अटक गई 
कल लम्बे अरसों बाद,

"Typewriter"

कोई_अलबेली_मस्तानी❤️ #कविता

read more
जन्नत सी हूर है वो....!!
बड़ी-बड़ी आंखें...!!
प्यारी सी मुस्कान..!!
लम्बे-लम्बे बाल...!!
हिरनी जैसी चाल...!!
लगता है जैसे...!!
खुदा ने जमीं पर...!!
कयामत ढ़ाई हो...!!
आंखों में नूर...!!
चेहरे पर तेज....!!
बातों में जादू...!!
मन में ठहराव...!!
मानो ऐसे जैसे...!!
चांद आसमां छोड़कर...!!
जमीं पर उतर आया हो...!! #कोई_अलबेली_मस्तानी❤️

Kapil Lohra

ms dhoni

read more
ms dhoni 
आ गया माही 
आया गाँव में हरियाली 
किसान चले हल चलाने 
 माही चले डर मिटाने 
आ गया माही 
आया गाँव में खुशयाली 
गाँव
 के बच्चों का पँख तुने लगाया न जाने कौन सा खेल दिखाया तुम्हे खेलता देख मन को ऐसा लगा 
जैसे मैभी खेलू देश के लिए आगे 
ज़ब तुम्हें देखा था बचपन में तो तुम्हें हमारे गाँव में टंगा हुआ पाया मरे पास इतना मुद्रा नहीं थी की उसे खरीद सकता उसे पहन सकता गाँव -गाँव जाकर यह बता सकूँ  देखों 
यही हैं झारखण्ड का हीरो 
लम्बे -लम्बे बालो वाले ms धोनी ज़ब 2005तुने आगे चल कर लगाया हेलिकोप्टर सॉर्ट मैभी तुम्हें देख भागते भागते यहाँ तक चला आया देखो भगवान की यह माया मैंने तुम्हारे मित्र को पाया ना जाने कौन सी घड़ी आएगी  ना जाने कब मिलन की रात खत्म हो पाएगी ms dhoni

Abdus Samad

happy Ed ul zuha #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry अल्लाह 
आपको लम्बे लम्बे बालों वाली नीली नीली आँखों वाली गुलाबी गुलाबी होंठों वाली पतली पतली कमर वाली ख़ूबसूरत सी मासूम सी शरमीली सी शरीफ सी 
(बकरी अता फरमाए) 

क़ुरबानी के लिए। 

ऐडवान्स ईद मुबारक 
😛😛😛 happy Ed ul zuha

Nitish G. Gupta

शहर की लड़की लड़की वो शहर की थी ,
यकीं मानो कहर सी थी ।
मोरनी जैसी चाल ,
काले लम्बे लम्बे बाल 
होठ पंखुड़ी गुलाब की 
तो आंखे जहर सी थी ,
लड़की वो शहर की थी ,
यकीं मानो कहर सी थी ।। #Follow #Nitish #Ni30 #Luv_Ni30

Nirmal K. Kamboj

read more
इन तीन-चार सालों में,
लम्बे-लम्बे अंतरालों के पश्चात भी-
मैंने उसकी ज़ुबान से कभी नहीं सुना-
कि "मुझे तुमसे मिलना है"।


निर्मल कुमार कम्बोज

anil kumar y625163

एक लड़की थी। वह बड़ी सुन्दर थी, शरीर उसका पतला था। रंग गोरा था। मुखड़ा गोल था। बड़ी-बड़ी आंखें कटी हुई अम्बियों जैसी थीं। लम्बे-लम्बे काले-काले बाल थे। वह बड़ा मीठा बोलती थी। धीरे-धीरे वह बड़ी हो गई। उसके पिता ने कुल के पुरोहित तथा नाई से वर की खोज करने को कहा, उन दानों ने मिलकर एक वर तलाश किया। न लड़की ने होनेवाले दूल्हे को देखा, न दूल्हे ने होनेवाली दुल्हन को। धूम-धाम से उनका विवाह हो गया। जब पहली बार लड़की ने पति को देखा तो उसकी बदसूरत शकल को देखकर वह बड़ी दु:खी हुई। इसके विपरीत लड़का सुन्द

read more
एक लड़की थी। वह बड़ी सुन्दर थी, शरीर उसका पतला था। रंग गोरा था। मुखड़ा गोल था। बड़ी-बड़ी आंखें कटी हुई अम्बियों जैसी थीं। लम्बे-लम्बे काले-काले बाल थे। वह बड़ा मीठा बोलती थी। धीरे-धीरे वह बड़ी हो गई। उसके पिता ने कुल के पुरोहित तथा नाई से वर की खोज करने को कहा, उन दानों ने मिलकर एक वर तलाश किया। न लड़की ने होनेवाले दूल्हे को देखा, न दूल्हे ने होनेवाली दुल्हन को। 

धूम-धाम से उनका विवाह हो गया। जब पहली बार लड़की ने पति को देखा तो उसकी बदसूरत शकल को देखकर वह बड़ी दु:खी हुई। इसके विपरीत लड़का सुन्द

Ajay Panchal

#nfdajay

read more
तुम  भी बारिश  की  तरह हो 
          लम्बे इंतेजार के  बाद  आते हो 
          और थोड़ा बरस  कर  चले जाते हो 
           और फिर छोड जाते हो मुझे
            एक लम्बे इंतेजार के साथ ! #nfdajay

Barbul

#Moodnojoto#parchayi

read more
लम्बे अरसे बाद आज फिर उससे मुलाकात हुई, 
मैं रास्ते से गुज़र रही थी और वो टकरा गयी। 
कुछ घबराई सी, कुछ हड़बड़ाई सी, 
ना जाने किस जल्दी में थी।
चेहरे पर चमक, लबों पर मुस्कुराहट, 
पर आँखों में कुछ नमी सी थी। 
मानो कुछ खो दिया था उसने 
या फिर कुछ पाने की तलाश में थी। 
शायद कुछ केहना था उसे 
पर बहुत ही सहमी हुई थी। 
मैं कुछ पूछती, उससे पहले ही 
उसने हाथ दिखाकर अलविदा कह दिया। 
लम्बे अरसे बाद खुद की ही परछाई से मुलाकात हुई थी। #mood#nojoto#parchayi

Diwan

Five Back In A Semester #कहानी

read more
हम बर्बाद भी उस दिन हुए
जिस दिन सारी दुनिया ने जशन मनाया

तीन साल, कितना लम्बा वक्त होता है जब तुम किसी को चाहते हो और उससे बात करने की उसके साथ वक्त बिताने की पुरजोर कोशिश करते हो । यही इतना ही वक्त गुजरा था पहली बार देखने से लेकर पहली बार मिलने में । मिला तो जाने कितने ही दफे था उससे । लेकिन उसके साथ घूमने का आनन्द कुछ और ही था । जब पहली बार देखा था तो उस पगली की आँखों मे आँसु थे । दर्द के नही प्याज के मुझे पहले हँसी आयी लेकिन बाद में एहसास हुआ निकलते तो तेरे भी हैं । उस पर हँसने से अच्छा है क्युँ ना तु खुद पर हसे । फिर ऐसे ही जाने कितने मौके आये जब उससे मिला और मिलता रहा । 

उसके साथ घूमने का मौका मिला । वो भी अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रही थी । मैं उसे देख कर समझ नही पाया ये इत्तेफाक है या कोई साजिश लेकिन जो भी था छः दिन रेल के और आठ दिन केरल में उसके साथ घूमने का मौका मिल गया था । जो तीन साल इंतजार लम्बे अंतराल के बाद मिला था ।  हाँ ये वक्त हसीन था जिसे अकेले घूमने का शोक हो जो किसी के साथ भी कही भी जाना पसन्द ना हो उसे ये साथ भा गया था । वो जो तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद था । उससे बाते की तो पता चला की वो किसी और को पसंद करती है अपितु बहुत पसन्द करती है । उससे कहाँ की अलग होने के लिए तैयार रहो इस पर वो बिफर गयी नाराज हो गयी लेकिन आगे चलकर ये बात सच साबित हुई । इतने दिनों में हम एक अच्छे दोस्त बन गए थे  । Five Back In A Semester
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile