Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पायेगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पायेगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पायेगा जो लक्ष्य तेरा, पायेगा मुझे, वही पायेगा, हो पायेगा, पायेगा सिरीयल,

  • 110 Followers
  • 700 Stories
    PopularLatestVideo

Shubham Bhardwaj

mute video

Abid

भरम था टूट गया काँच की तरह 
टुकड़ा टुकड़ा कैसे जोड़ा जाएगा   #आएगा #मोहब्बत #पायेगा 
#yqdidi #yqbhaijan #urduhindi_poetry  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Saniya Jung Khan
#yqsayyed

Sourabh Sahu Ganj Basoda

꧁💟💘💝#आँखों 👀💞 के #सामने 🙂💕 हर #पल 🤗💓 आपको #पाया 💖💗 हैं,
अपने #दिल 💙 में भी #सिर्फ 💏💞 आपको ही 😇💜 #बसाया 😘🧡 हैं,
आपके #बिना 😕💝 हम #जिए 😒💘 भी #तो 😊💓 कैसे, 
#भला 😏💗 जान के #बिना 🥰💕भी #कोई 😘💓 जी #पाया हैं💙💏💙꧂

©Sourabh Sahu Ganj Basoda ꧁💟💘💝#आँखों 👀💞 के #सामने 🙂💕 हर #पल 🤗💓 आपको #पायेगा 

#EveningBlush

Puja Shaw

#Worldteacherday जिन्दगी ने सिखाया है 
तेरा किया तेरे आगे आयेगा 
अच्छा बुरा कुछ भी ना व्यर्थ जायेगा,

दूसरों की मुस्कुराहट की जो परवाह है करते 
उनकी चेहरे की मुस्कान कोई ना छीन पायेगा,

औरो का अच्छा करने से ही 
खुद का भला हो पायेगा !! #Worldteacherday #NojotoHindi #WOD

Stakshi sharma

#Shayari

read more
वो अपने सेे चाहे बेगाने हो गये
जिनके लिए हम कभी  अपने थे ही नही
वो बेनिशा से हो गए 
दुरीया इतनी बड़ गयी 
कि उन्हें कोइ कम नही कर पायेगा
शायद अब हमे भी कोइ 
टूट्ने से बचा नहीं पायेगा

मलंग

read more
"बिन प्रकृति सब सून"

खिसकते पहाड़, उफनाती नदी
जहरीली हवा ,इक्कसवीं सदी।
तकनीकी के शिखर, पहुँचे हम
फैला भय, फिर भी हर दम।
गंदे जलाशय, गंदी नदी
कैसी होगी, 22 वीं सदी।
भावी पीढ़ी को, क्या दे जायेंगे
क्या धीरे धीरे विलुप्त हो जायेंगे?
कितने घर तू बनाएगा
क्यूँ ना इतने में रह पायेगा ?
जल, जंगल , जमीं
क्यूँ दिखती इनकी कमीं? 
इनका कर कब चुकायेगा
क्या इनके बिना रह पायेगा?
वास्तविक बुद्धि सब उजाड़ गई
कृत्रिम बुद्धि से अब क्या पायेगा?
खूब इतराता दूजे ग्रह जाकर
इस पृथ्वी को कब बचायेगा?
ना आसमां छोड़ा , ना जमीं छोड़ी
हर प्रदूषण पर, मानव छाप छोड़ी ।
प्लास्टिक कचरे से, धरती को पाटा
वृक्ष तो वृक्ष, पहाड़ तक को  काटा।
अस्तित्व की दहलीज पर 
देता परमाणु धमकी।
जबकि हिला देता
तुझे बुखार चमकी।
बाहर से दमदार
अन्दर से तू राख है।
बिना प्रकृति के
तेरा वजूद ही खाक है।
बिना प्रकृति के
तेरा वजूद ही खाक है।।
 
To be continued.......
                           23/08/2019
                            11:05 am

मलंग

read more
ठान ले अगर तू
बदलाव जरूर आयेगा
कोशिशें बंद ना कर
तू मंजिल जरूर पायेगा।।
दृढ़ होकर इरादा कर
अंतर्मन में झांका कर
मुश्किलों के बीच से ही
राह तू वो पायेगा।
ठान ले अगर तू
बदलाव जरूर आयेगा।
इस धरा पर आने का
कारण तू ये जान ले
लेकर कुछ ना जायेगा
अटल सत्य ये मान ले
मृत्यु शय्या पर जब होगा
हृदय बहुत पछतायेगा
ठान ले अगर तू
बदलाव जरूर आयेगा।।
नित नई ऊर्जा भर ले
हर क्षण नया कर ले
अंतिम दिन समझ केआज
तू पूरा हर प्रयत्न कर ले
यूँ वक्त गुजर गया तो
ये वापस कभी ना आयेगा
ठान ले अगर तू
बदलाव जरूर आयेगा।
कोशिशें बन्द ना कर
तू मंजिल जरूर पायेगा।।

 रचियता- बलवन्त रौतेला
               12/09/2019

मलंग

read more
मुंडों की माला पहना दो
मां भारती को रक्त से नहला दो
आतंकी फिर कोई बन न पाये
तुम ऐसा कोहराम मचा दो
शावकों की हुँकार भरो अब
मां चण्डी का यज्ञ करो अब
दुश्मन थर थर नाम से कापें
रुद्र विकराल रूप धरो अब
शंखनाद कर दो युद्ध का
छोड़ो पथ अब तुम बुद्ध का
अब रण दुंदभि बजानी होगी
इस मां की लाज बचानी होगी
गड़गड़ाहट बिजली सी कर दो
इस धरा को रक्त से भर दो
हर आतंकी की भुजाएँ काटो
अब उन्हें दो गज जमीं ना बाटो
गद्दारों को चुनना होगा
मेजर गोगोई सा बनना होगा
अश्रु बम अब रास ना आते
मानव बम अब बनना होगा
हेमराज के कटे सर से खेला
उरी हमले को भी हमने झेला
पुलवामा के हर चिथड़े कहते
देखो मांओं के अश्रु बहते
प्रतिशोध तो अब लेना होगा
इस माटी का कर्ज देना होगा
आईना दिखा दो अब तो 
गीदड़ की औलादों को
गिन ना पाए सामने कर दो
तुम इतने फोलादों को
ये जन्नत रक्त की प्यासी है तो
अब रक्त की नदियां बहने दो
आश्रय दे जो आतंकी को 
अब उसकी बलियाँ लेने दो
अलगाववाद को दफन करो अब
छप्पन इंची सीने से
ये दुश्मन ना बदलेगा
अब कड़वा घूट पीने से
सौगंध राम की खाकर अब
इस लंका पर चढ़ना होगा
गांडीव धनुष की ध्वनि से 
हर आतंकी को डरना होगा
युद्ध हुआ जो इस बार तो
सब आर पार कर देना
तिरंगा लिए हाथ में
अब लाहौर पार कर देना
रावल पिंडी इस्लामाबाद का 
फिर नामकरण करना होगा
पाकिस्तान का नाम मिटा अब
नया हिंदुस्तान रचना होगा
जिस दिन लाहौर में भारत का
ये तिरंगा लहराएगा
इस जन्नत में दी हर कुर्बानी का
फल तभी मिल पायेगा।
इस जन्नत में दी कुर्बानी का
फल तभी मिल पायेगा।

जय हिंद । जय भारत।
रचयिता:- बलवन्त सिंह रौतेला
                 रूद्रपुर
    दिनाँक :-19/02/2019

Tera Syco (Saurav)

Ravi Khorwal raushan singh anddy dubey Rahul Jaiswal Raaj yadav #शायरी

read more
💝🍭#Mrityunjay_Mahir_💝🍭
लड़का होकर एक लड़के से प्यार करता है,
तू* ये राज दुनियां को बता पायेगा...
💞
कहता है मोहबत्त करता है तू मुझसे,
क्या मुझे तू* मुकम्मल अपना पायेगा...
💞
आसान नही है इस समाज से लड़ पाना,
क्या तू* मेरे लिए इनके ताने सह पायेगा...
💞
छू रहा है तू* मेरे जिस्म को आज रात,
कल सुबह तेरा रुख बदल तो न जायेगा...
💞
मैं खड़ा साथ तेरे मर जाने को तैयार,
तू* दुनियां के डर से छोड़ तो न जायेगा...
💞
तू* गर करेगा हिम्मत और लड़ेगा अस्तित्व की लड़ाई,
वादा है मेरा मेरी मौत के बाद भी हर कदम पे मुझे पायेगा...
💞
बस ये वादा कर मुझसे तू*
इस्तेमाल करके मेरा जिस्म,मेरा दिल तोड़ न जायेगा...
💝💝🍭🍭🍭💞💞
saurav verma Ravi Khorwal  raushan singh anddy dubey Rahul Jaiswal Raaj yadav

khalifa dahariya

#Google kuch prashno ki ans kisi k pas nhi hota ye to vkt btata hai....nojoto #sayri #kavita #Question #nojotonews #Soch #vichar #HappyBirthdayGoogle

read more
#HappyBirthdayGoogle  इंसानियत शर्मशार हो रहा यहां,
इंसान वजुद अपना बचा पायेगा क्या?
ज़िल्लत की जिंदगी दें दुसरों को,
ख़ुद कभी चैन से मुस्कुरा पायेगा क्या?
बताइए गुगल बाबा,
उजाड़ के दुसरों की खुशियों का चमन,
लोग अपनी जीवन महका पायेगा क्या? #Google kuch prashno ki ans kisi k pas nhi hota ye to vkt btata hai....#nojoto #sayri #kavita #question #nojotonews #soch #vichar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile