Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नरेन्द्र Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नरेन्द्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about नरेन्द्र शब्द का मतलब, नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय, नरेन्द्र मोदी का मोबाइल नंबर, नरेन्द्र मोदी शायरी, नरेन्द्र मीनिंग इन हिंदी,

  • 8 Followers
  • 41 Stories
    PopularLatestVideo

Yudhishther Pipalwa Rahi

#युवा_दिवस 

दुर्लभ है योग साधना,
और स्वयं पर विजय पाना...!!
यूँ सरल नही है,किसी #नरेन्द्र का
#विवेकानन्द हो जाना ...।।
#rAAhi

©Yudhishther Pipalwa Rahi #Youth_day #India #ishq #tum #or #Hum #gaalib❤️ #rAAhi✍️✍️ 

#Jeevan_ka_gyaan

Yudhishther Pipalwa Rahi

#युवा_दिवस 

दुर्लभ है योग साधना ,
और स्वयं पर विजय पाना...!!

यूँ सरल नही है किसी  #नरेन्द्र का
  #विवेकानन्द हो जाना...!!
#rAAhi

©Yudhishther Pipalwa Rahi #youth #day #rAAhi✍️✍️

के_मीनू_तोष

ख़ास पल एक समा बंधा शिकागो
दूजा बंधा ह्यूस्टन
परचम भारत का लहारऐ
क्या कर लेंगें दुर्जन ॥

नरेन्द्र था वो भी
नरेन्द्र ही ये भी है
दोनो का प्रेम भारती संग
अमिट अतुलित अटल ॥

©के मीनू तोष (२३ सितम्बर २०१९) #KhaasPal #nojotohindi #kalakaksh #nojoto

Amit kumar jha

read more
31. नरेन्द्र मोदी समय के बड़े पाबंद हैं।
32. नरेन्द्र मोदी सिर्फ साढ़े तीन घंटे की नींद लेते हैं, वे सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं। 
33. लालकृष्ण आडवाणी को नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक गुरु माना जाता है।
34. 1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई थी।
35. नरेन्द्र मोदी स्वभाव से आशावादी व्यक्ति हैं। एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि लोगों को आधा गिलास पानी से भरा नजर आता है, लेकिन मुझे आधा गिलास पानी और आधा हवा से भरा नजर आता है।
36. नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कई देशों की यात्राएं की जिनमें चीन प्रमुख है। उन्होंने चीन के विकास को बहुत करीब से देखा। 
37. गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात समिट आयोजित कर देश और विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित किया। 
38. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एम्बेसडर बनाया। 
39. अमिताभ बच्चन ने इसके बदले एक पैसा भी नहीं लिया। 
40. बंगाल के सिंगूर में टाटा के नैनो कार के प्लांट के विरोध के बाद नरेन्द्र मोदी ने टाटा एक मैसेज देकर उन्हें गुजरात प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित किया- वेलकम टू गुजरात। 

Amit kumar jha

read more
[नरेंद्र मोदी के जीवन की कुछ बाते]

1. नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ।
2. नरेन्द्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं।
3. नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।
4. नरेन्द्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी।
5. 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।
6. नरेंद्र मोदी बचपन में आम बच्चों से बिलकुल अलग थे।
7. नरेंद्र मोदी वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे। नरेन्द्र मोदी स्कूल में औसत छात्र थे।
8. उन्हें बचपन में एक्टिंग का शौक था। 
9. नरेन्द्र मोदी बचपन में स्कूल में एक्टिंग, वाद-विवाद, नाटकों में भाग लेते और पुरस्कार जीतते थे। एनसीसी में भी शामिल हुए।
10. वे एक बार शर्मिष्ठा तालाब से एक घड़ियाल का बच्चा पकड़कर घर लेकर आ गए। मां के समझाने पर वे वापस उसे तालाब छोड़कर आए।

PrashantPBhakt

मैं नरेन्द्र मोदी बोल रहा हूँ आज मेरी हैप्पी बर्ड डे है जिसने भी कमेंट्स में ये लिखकर विश किया हैप्पी बर्ड डे नरेन्द्र मोदी तो मैं महंगाई कि समस्या सोल्व कर दूंगा ये मेरा वादा है #nojohindi nojoto #philosophy #hbdnarendramodi Anant Sharma ActorArmanAli 💐H@n$ik@💐 Dreamy Shahjahan(Youtuber) onstage_shayeriii #nojotophoto

read more
 मैं नरेन्द्र मोदी बोल रहा हूँ आज मेरी हैप्पी बर्ड डे है जिसने  भी कमेंट्स में ये लिखकर विश किया  हैप्पी बर्ड डे नरेन्द्र मोदी तो मैं महंगाई कि समस्या सोल्व कर दूंगा ये मेरा वादा है 
#nojohindi #nojoto #philosophy
#hbdnarendramodi Anant Sharma ActorArmanAli 💐H@n$ik@💐 Dreamy Shahjahan(Youtuber)  onstage_shayeriii
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile