Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ख़ुदा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ख़ुदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ख़ल्क़-ए-ख़ुदा का अर्थ, ख़ुदा का अर्थ, ख़ुदा पर शायरी, ख़ुदा गवाह, ख़ुदा हाफ़िज़ फुल मूवी डाउनलोड,

  • 213 Followers
  • 785 Stories
    PopularLatestVideo
27648612b0c849317af321c31ce46969

अदनासा-

ख़ुदा की  नफ़ीस  अदालत में
मुझे  कोई जिरह नही चाहिए
तेरे पाक इंसाफ़ की चाहत में
ग़म नही की गुनहगार हो गए

©अदनासा- #हिंदी #इंसाफ़ #गुनहगार #चाहत #ख़ुदा #ग़म #nightshayari #Instagram #Facebook #अदनासा
27648612b0c849317af321c31ce46969

अदनासा-

जब कोई चेहरा
ख़ुद को ख़ुदा समझ बैठता है
वो हर चेहरे को
अपना प्यारा मोहरा बनाता है
गुरूर तो देख लो
ज़मीन के लिए ज़मीर बेचता है
मगर इक रोज़
वो हर मोहरा अंगारा बनता है
फ़िर इक रोज़ 
मैं ख़ुदा नही एहसास होता है
मिलती है ज़मीन
जो सिर्फ़ दो गज गहरा होता है

©अदनासा- #हिंदी #ख़ुद #ख़ुदा #ज़मीन #ज़मीर #चेहरा #एहसास #Instagram #Facebook #अदनासा
27648612b0c849317af321c31ce46969

अदनासा-

कुछ मासूमियत, कुछ दीवानगी, कुछ अक़ीदत, कुछ फ़क़ीरी, कुछ शराफ़त, कुछ शरारत, और वह सब जिसे इश्क़ कहते है,
नन्हे-मुन्नों में ही दिखता है, जिन्हें हम ख़ुदा कहते है,
कोई देखता है कोई नज़र अंदाज़ करता है, जब भी युद्ध होता है सबसे ज़्यादा नुकसान और तबाही, उन छोटे-छोटे से प्यारे मासूम बच्चों को होता है, जन बेचारों को नही पता होता है, कि यह समझदार लोग ऐसा क्यों करते है ? हाल ही में युक्रेन में हुआ, फिलिस्तीन और इज़राइल एक दूसरे पर टूट पड़ा, आतंकवाद ने अपना काम किया और एक ताकतवर देश ने चंद आतंकवादी को मार

कुछ मासूमियत, कुछ दीवानगी, कुछ अक़ीदत, कुछ फ़क़ीरी, कुछ शराफ़त, कुछ शरारत, और वह सब जिसे इश्क़ कहते है, नन्हे-मुन्नों में ही दिखता है, जिन्हें हम ख़ुदा कहते है, कोई देखता है कोई नज़र अंदाज़ करता है, जब भी युद्ध होता है सबसे ज़्यादा नुकसान और तबाही, उन छोटे-छोटे से प्यारे मासूम बच्चों को होता है, जन बेचारों को नही पता होता है, कि यह समझदार लोग ऐसा क्यों करते है ? हाल ही में युक्रेन में हुआ, फिलिस्तीन और इज़राइल एक दूसरे पर टूट पड़ा, आतंकवाद ने अपना काम किया और एक ताकतवर देश ने चंद आतंकवादी को मार #Instagram #Facebook #हिंदी #इंसानियत #Pinterest #जानकारी #अदनासा #नन्हेंमुन्नें

171 Views

27648612b0c849317af321c31ce46969

अदनासा-

इंसान ने कुछ तरक्की की क्या कर ली
नादान ख़ुद को ख़ुदा सा समझ लेता है
भूल मत अगर उपर वाले ने नज़र डाली
तो वो हर गुनाह की सज़ा ज़रूर देता है

©अदनासा-
  #हिंदी #spark #ख़ुदा #इंसान #गुनाह #सज़ा #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
27648612b0c849317af321c31ce46969

अदनासा-

मेरे ख़ुदा तू हो या ना हो मेरे आसपास मगर
तेरी इबादत का हर एक हक़ अदा करती हूं
दुश्मनों की नही दोस्तों की इनायत है मुझपर
मुसलमांँ हूं सब सलामत रहे सजदा करती हूं

©अदनासा-
  #भारत #हिंदी #ख़ुदा #मुसलमाँ #MeriEid #Instagram #Pinterest #Facebook #नमाज़ #अदनासा
bc1a59419f33010db31e740b9f7f4870

Amjad Hussain

सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है,,,, खैर जो मर्जी हो करो शानू कि हो सके तो हकीम खां सूर का भी नाम मिटा देना,,, वो हाकिम जो हल्दी घाटी का Hero था

महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति #हकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख अधूरा है। 18 जून, 1576 की सुबह जब दोनों सेनाएं टकराईं तो प्रताप की ओर से अकबर की सेना को सबसे पहला जवाब हकीम खां सूर के नेतृत्व वाली टुकड़ी ने ही दिया जबकि अक़बर के सेनापति मान सिंह थे

कहते हैं हाकिम खान से उनके दुश्मन थर थर कांपते थे उनके अंतिम युद्ध में उनकी वीरता दिल दहला देने वाली है जब 
हल्दीघाटी के युद्ध के समय हाकिम खान लड़ते लड़ते शहीद हो गए. उनका सिर कट कर गिर गया लेकिन उनका धड घोड़े पर ही रहा. मरने के बाद भी उनका सर कटा शरीर, हाथ में तलवार देखकर मुगलों के पसीने छूट गए.

कुछ दूर जाकर जहाँ उनका धड़ गिरा वहीँ पर उन्हें दफनाया गया.

हाकिम खान के साथ उनकी प्रसिद्ध तलवार को भी दफनाया गया. धीरे धीरे उस क्षेत्र के लोग उन्हें संत मानाने लगे. आज हाकिम खान को पीर का दर्ज़ा प्राप्त है.

#शिवाजी का तोपख़ाना प्रमुख एक मुसलमान था। उसका नाम इब्राहिम ख़ान था।19-Feb-2018

कैसे मिटाओगे महारानी #लक्ष्मी बाई के महान तोपची गौश खान के इतिहास को जिसने उस वक्त की सबसे आधुनिक कड़क बिजली तोप का न केवल अविष्कार किया बल्कि उन्होने बड़ी सावधानी से रास्ते में आए मंदिर को बचाते हुए अंग्रेजों पर गोलों की इतनी बरसात की,, कि अंग्रेजों को पीछे हटना प़डा था,,
 रानी लक्ष्मीबाई के पास #ख़ुदा बक्स गौश खान सहित 1500 पठान अंगरक्षक थे, जो हमेशा उनके साथ रहते थे।

बुंदेलखंड में रक्षाबंधन का पर्व सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा पैगाम देता है। 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmi Bai ) ने बांदा के नवाब अली बहादुर द्वितीय (Nawab Banda Ali Bahadur) को राखी भेजकर फिरंगियों के खिलाफ मदद मांगी थी। बहन की राखी की लाज निभाने के लिए नवाब अली बहादुर द्वितीय 10 हजार सैनिकों के साथ फिरंगियों से युद्ध करने झांसी पहुंच गए थे।
यहाँ तक का अंतिम संस्कार तक उनके मुह बोले भाई नक़ाब अली बहादुर ने किया था

#टीपू सुल्तान

कैसे टीपू सुल्तान ने लड़कर दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने का अधिकार दिलाया था?

केरल के त्रावणकोर इलाके, खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए 26 जुलाई का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन 1859 में वहां के महाराजा ने अवर्ण औरतों को शरीर के ऊपरी भाग पर कपड़े पहनने की इजाज़त दी थी। अजीब लग सकता है, पर केरल जैसे प्रगतिशील माने जाने वाले राज्य में भी महिलाओं को अंगवस्त्र या ब्लाउज़ पहनने का हक पाने के लिए 50 साल से ज़्यादा सघन संघर्ष करना पड़ा।
इन सब पर भी मन न भरे तो,,,, परमाणु संपन्न भारत से अब्दुल कलाम का भी नाम मिटा देना!!!
पर याद रखना की इतिहास कभी मिटाया नहीं जा सकता है हाँ छिपाया जरूर जा सकता वो भी थोड़े वक्त के लिए!!
कॉपी

©Amjad Hussain
  musalmanon ke balidan
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari

मुसव्विर ही होगा शायद वो ख़ुदा
जिसने इतनी खूबसूरती से है संसार रचा
रंगों भरी कहानी लिखी
हर हर्फ़ में जिंदगानी लिखी
उस सा है कोई फनकार कहाँ
✍️निरूपा कुमारी

©Nirupa Kumari
  #story #ख़ुदा 
#जादूगरी #कहानी_जिंदगी_ki
8a4ba02fe48716fcfa2c2550fff2cce9

kumaarkikalamse

बुरा दिखाना है किसी को तो ख़ुद अच्छा होना चाहिए,
वरना ख़ुदा का घर दूर नहीं, ख़ुदा कभी मजबूर नहीं!!  #बुरा #अच्छा #kumaarsthought #ख़ुदा #दूर #मजबूर
8a4ba02fe48716fcfa2c2550fff2cce9

kumaarkikalamse

राजनीति के खेल को गरीब भूखा कहाँ  समझ पाता है,
जहाँ मिल जाए दो निवाले, उसे ख़ुदा का घर बताता है!  #राजनीति #खेल   #Kumaarsthought #निवाला #ख़ुदा #घर #YQDidi #yqhindi
8a4ba02fe48716fcfa2c2550fff2cce9

kumaarkikalamse

दुआओं  में, मुरादों  में, बस  होता है  एक  ज़िक्र  तेरा, 
प्रीत की डोर  से   बँधा  है  ये रिश्ता ये नाता  तेरा मेरा, 
आरज़ू है  'कुमार' की  बस  इतना  करम  हो  खुदा का, 
तुझमें गुजरें तमाम रातें  मेरी, तुझसे  ही हो मेरा  सवेरा। 


 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #Muktak #मुक्तक #Pyaar #दुआ #मुराद_प्रीत #डोर #ख़ुदा #आरज़ू 

दुआओं  में, मुरादों  में, बस  होता है  एक  ज़िक्र  तेरा, 
प्रीत की डोर  से   बँधा  है  ये रिश्ता ये नाता  तेरा मेरा, 
आरज़ू है  'कुमार' की  बस  इतना  करम हो खुदा का, 
तुझमें गुजरें तमाम रातें  मेरी, तुझसे ही हो मेरा सवेरा।

#yqbaba #Kumaarsthought #yqdidi #हिंदी #Hindi #muktak #मुक्तक #pyaar #दुआ #मुराद_प्रीत #डोर #ख़ुदा #आरज़ू दुआओं में, मुरादों में, बस होता है एक ज़िक्र तेरा, प्रीत की डोर से बँधा है ये रिश्ता ये नाता तेरा मेरा, आरज़ू है 'कुमार' की बस इतना करम हो खुदा का, तुझमें गुजरें तमाम रातें मेरी, तुझसे ही हो मेरा सवेरा।

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile