""
"हंसी, ठिठोली ,वादें,वफ़ा ले जाओ
सीखना है तो धोखा एक दफा ले जाओ
दुनिया के हसीन नजारे ही मत देखो
मोहब्बत करने की भी वजह ले जाओ
झूठ का पर्दा अच्छा ना लगे अगर
तो सच की ही कोई खता ले जाओ
तन्हाइयाँ अगर सुकून ना दे रही हैं
जख्मों पर मरहम की इल्तज़ा ले जाओ
हर ओर से एक जैसा ही शोर मिलेगा
दिल ए नादान को तुम जहाँ ले जाओ
आमिल"