झूठ और सच कहते हैं कि
"एक सच तो वो है, जो सार्वभौमिक अटल सत्य है,
जो कभी बदलता नहीं है!"
बाकी जो आज सच लगते हैं, वो कल झूठ भी हो सकते हैं...
और जो आज झूठ लगते हैं, वो कल सच भी हो सकते हैं...
अब क्या आज झूठ है?
और क्या आज सच है?
जब तक कोई बात अनुभव में ना आये, सच नहीं लगती है!
वक़्त सब सच का झूठ और झूठ का सच कर देता है,
क्योंकि वक्त ही हम सबका बिगबॉस होता है!
इसलिये या तो इन झूठ और सच दोनों की ड्यूटी करो,
या फिर दोनों से ही अपनी छुट्टी करो!
धन्यवाद
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की👊😇की🙏
#Turth #Lie #Sach #jhuth
#BadhaiHoChuttiKi
कहते हैं कि-
"एक सच तो वो है,
जो सार्वभौमिक अटल सत्य है,
जो कभी बदलता नहीं है!"
बाकी जो आज सच लगते हैं, वो कल झूठ भी हो सकते हैं...
और जो आज झूठ लगते हैं,
वो कल सच भी हो सकते हैं...
अब क्या आज झूठ है? और क्या आज सच है?
जब तक कोई बात अनुभव में ना आये, सच नहीं लगती है!
अब छोड़ो भी, छुट्टी करो,
वक़्त सब सच का झूठ और झूठ का सच कर देता है,
क्योंकि वक्त ही हम सबका बिगबॉस होता है!
इसलिये या तो इन झूठ और सच दोनों की ड्यूटी करो,
या फिर दोनों से ही अपनी छुट्टी करो!
धन्यवाद
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की👊😇की🙏
#Quotes #poem #Stories #Shayari #Music #Comedy #Time #Life #Love #Eyes #Memories