आज इस स्वतंत्रता दिवस पर, आओ मिलकर प्रण करें
भ्रष्टाचार और आतंकवाद को ,दूर करने का जतन करें
न बिलखेगा बेहाल मानव भूख से अब
करेंगे कर्म निष्कपट, निश्चय दृढ़ कर
न कोई जुल्म न कोई सितम होगा
न जलाई जाएंगी बेबस अबला अब
न होगा चीर-हरण किसी भी द्रोपदी का
करेंगे तबाह इस दु:शासन राज को हम
न शोषित शोषण से होगा मानव अब
करें जो एकता से प्रयत्न प्रस्पर सब
न बुझने देंगे किसी का दीपक हम
न छीना जाएगा किसी का आश्रय अब
आज इस स्वतंत्रता दिवस पर, आओ मिलकर प्रण करें
भ्रष्टाचार और आतंकवाद को ,दूर करने का जतन करें
#Independence #Nojoto #Nojotohindi #kalakaksh #kavishala #TST #hindinama #India #loveindia #Poetry #kiranbala