Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम हैं बच्चे इस कविता के माध्यम से बताया गया है कि

हम हैं बच्चे
इस कविता के माध्यम से बताया गया है कि हंसते खेलते बच्चे सभी को प्यारे लगते हैं बच्चों की सच्चाई और मासूमियत के कारण ही तो उन्हें ईश्वर का रूप कहा जाता है
हम बच्चे हैं सुंदर सुमन सदा मुस्कुराते रहते हैं 
बांटते हैं सब में खुशी नाचते गाते और हंसाते हैं
मां के प्यार में पढ़ने वाले पलने वाले हम हैं हीरे निराले निराले
इस धरा की सुख संपदा और शोभा के रखवाले
आंखों में सपने पाले दुनिया को दिखला देंगे 
इन नन्हे छोटे हाथों की महिमा का पाठ पढ़ा देंगे
हर बच्चा दिल का सच्चा हैलगता है उसे सब अच्छा है
 जीवन का यह राग राग है सच्चा तभी तो सच्चाई का रूप है बच्चा....

©Gopika Somani #poemkavita
हम हैं बच्चे
इस कविता के माध्यम से बताया गया है कि हंसते खेलते बच्चे सभी को प्यारे लगते हैं बच्चों की सच्चाई और मासूमियत के कारण ही तो उन्हें ईश्वर का रूप कहा जाता है
हम बच्चे हैं सुंदर सुमन सदा मुस्कुराते रहते हैं 
बांटते हैं सब में खुशी नाचते गाते और हंसाते हैं
मां के प्यार में पढ़ने वाले पलने वाले हम हैं हीरे निराले निराले
इस धरा की सुख संपदा और शोभा के रखवाले
आंखों में सपने पाले दुनिया को दिखला देंगे 
इन नन्हे छोटे हाथों की महिमा का पाठ पढ़ा देंगे
हर बच्चा दिल का सच्चा हैलगता है उसे सब अच्छा है
 जीवन का यह राग राग है सच्चा तभी तो सच्चाई का रूप है बच्चा....

©Gopika Somani #poemkavita