Nojoto: Largest Storytelling Platform

अतीत के पन्ने पलटते ही,मेरा बचपन मुस्कुराया उसने

अतीत के पन्ने पलटते ही,मेरा बचपन मुस्कुराया


उसने दी फिर मधुर आवाज़,जब खेला करते थे दिन-रात


कभी आँख मिचौली का खेल तो,कभी गेंद आसमान में देते थे उछाल


कभी खो-खो कबड्डी में करते थे कमाल



तो कभी चोर-सिपाही बन खुद का मन बहलाया


कैरम में खो जाते थे रानी को घर लाते थे,और न जाने कितने खेलों में रम जाते थे


बिजली गुल हो जाने पर अंताक्षरी का खेल 


खेलकर,गीतों को गुनगुनाते थे डर को दूर भगाते थे


मात- पिता के संग बैठ कर तारों से बतियाते थे


गणित के सारे अंक तारों में नज़र आते थे


चंदा मामा दूर के मधुर गीत वो गाते थे,भाई-बहन के संग मिल सपनों में खो जाते थे


बीत गए वो दिन सारे लिया रूप अतीत का #bachpan #yadeen #bitakal #bachpankibatten #lamhe
अतीत के पन्ने पलटते ही,मेरा बचपन मुस्कुराया


उसने दी फिर मधुर आवाज़,जब खेला करते थे दिन-रात


कभी आँख मिचौली का खेल तो,कभी गेंद आसमान में देते थे उछाल


कभी खो-खो कबड्डी में करते थे कमाल



तो कभी चोर-सिपाही बन खुद का मन बहलाया


कैरम में खो जाते थे रानी को घर लाते थे,और न जाने कितने खेलों में रम जाते थे


बिजली गुल हो जाने पर अंताक्षरी का खेल 


खेलकर,गीतों को गुनगुनाते थे डर को दूर भगाते थे


मात- पिता के संग बैठ कर तारों से बतियाते थे


गणित के सारे अंक तारों में नज़र आते थे


चंदा मामा दूर के मधुर गीत वो गाते थे,भाई-बहन के संग मिल सपनों में खो जाते थे


बीत गए वो दिन सारे लिया रूप अतीत का #bachpan #yadeen #bitakal #bachpankibatten #lamhe