Nojoto: Largest Storytelling Platform

“लॉकडाउन” आंगन की खिड़कियों में, नयन रहते एकतार ।

“लॉकडाउन”

आंगन की खिड़कियों में, नयन रहते एकतार ।
शीशे में जोहते शरीर के, अंग बार बार  ।।

केशव से प्रार्थना, नियत में बिनती ज्योतिवंत ।
क्षेम को पूजा, विलखते कर्म को साधु-सन्त ।।

जीव इन दिनों बड़भागी, चिड़िया रहते मस्त ।
निमिष घूमे हाटि में, मनुष्य झटके पस्त ।।


इकतार-एकटक, जोहते-देखते रहना,
 ज्योतिवंत- प्रकाशवान, क्षेम-सलामती, 
निमिष-पलभर, हाटि-बाजार में, #लॉकडाउन / #Lockdown.






#hindi #Nojoto #poetry  अधूरा ishq o.p tiwari ✍भारती कुमारी  Suchita negi सुलगते लफ़ज IG-:sulagte.lafj
“लॉकडाउन”

आंगन की खिड़कियों में, नयन रहते एकतार ।
शीशे में जोहते शरीर के, अंग बार बार  ।।

केशव से प्रार्थना, नियत में बिनती ज्योतिवंत ।
क्षेम को पूजा, विलखते कर्म को साधु-सन्त ।।

जीव इन दिनों बड़भागी, चिड़िया रहते मस्त ।
निमिष घूमे हाटि में, मनुष्य झटके पस्त ।।


इकतार-एकटक, जोहते-देखते रहना,
 ज्योतिवंत- प्रकाशवान, क्षेम-सलामती, 
निमिष-पलभर, हाटि-बाजार में, #लॉकडाउन / #Lockdown.






#hindi #Nojoto #poetry  अधूरा ishq o.p tiwari ✍भारती कुमारी  Suchita negi सुलगते लफ़ज IG-:sulagte.lafj