Nojoto: Largest Storytelling Platform

एम्स दिल्ली तथा IIT दिल्ली ने मिलकर कृत्रिम त्वचा 

एम्स दिल्ली तथा IIT दिल्ली ने मिलकर कृत्रिम त्वचा का विकास किया है। यह देश की महत्त्वपूर्ण चिकित्सकीय शोध परियोजनाओं में शामिल है। कई प्रकार के केमिकल्स व फाइबर का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया गया है। इसके लिये एम्स में ‘त्वचा बैंक’बनाया जाएगा, जहाँ कृत्रिम त्वचा बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध होगी, जो प्रत्यारोपण के बाद असली त्वचा की तरह काम करेगी। फिलहाल उत्तर भारत में केवल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ही ‘त्वचा बैंक’ है, लेकिन वहाँ भी इसकी उपलब्धता बहुत कम रहती है।  #currentaffairs #ias #upsc #psc #ips #gk
एम्स दिल्ली तथा IIT दिल्ली ने मिलकर कृत्रिम त्वचा का विकास किया है। यह देश की महत्त्वपूर्ण चिकित्सकीय शोध परियोजनाओं में शामिल है। कई प्रकार के केमिकल्स व फाइबर का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया गया है। इसके लिये एम्स में ‘त्वचा बैंक’बनाया जाएगा, जहाँ कृत्रिम त्वचा बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध होगी, जो प्रत्यारोपण के बाद असली त्वचा की तरह काम करेगी। फिलहाल उत्तर भारत में केवल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ही ‘त्वचा बैंक’ है, लेकिन वहाँ भी इसकी उपलब्धता बहुत कम रहती है।  #currentaffairs #ias #upsc #psc #ips #gk
Home
Explore
Events
Notification
Profile