Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी आज़ादी का कफ़न वो खुद सी रहे वो तोते अब अमरूदों

अपनी आज़ादी का कफ़न वो खुद सी रहे
वो तोते अब अमरूदों पर जी रहे
जगाते रहे हरवक्त उन्हें जो
वो एक एक करके कुचल दिए गए
कुछ जो बचे वो कहि और जा के बस गए

मर गयी नदिया
कट गए जंगल
वो अब खोकले घरो में रहने लगे
कभी बड़े कभी छोटे 
बक्से में वो दिमाग अपना गिरवी रखने लगे

अंधियार उजाले में फर्क करना भूल गए
जो उजियाले से ही डरने लगे
चोरो चोरो में से जो 
चोरो को पहचानना भूल गए

हर कोई कैद है 
हर किसी के पिंजेरेमे
मालिक का गुण गाते
हर रंग के तोते है

अंधियारेमे चमक रहे थे जो जुगनू
वो जुगनू ही माँर के खा गए
वो देश पर मरने वाले सब
देश को ही खा गए

कल अगर हुई भी बहस
सत्ता-विपक्ष के गलियारोमे
मनोरंजन के लिए
लड़ाई लगवा देंगे दो सफेद कपोतों में

       राही" वो तोते
अपनी आज़ादी का कफ़न वो खुद सी रहे
वो तोते अब अमरूदों पर जी रहे
जगाते रहे हरवक्त उन्हें जो
वो एक एक करके कुचल दिए गए
कुछ जो बचे वो कहि और जा के बस गए

मर गयी नदिया
कट गए जंगल
वो अब खोकले घरो में रहने लगे
कभी बड़े कभी छोटे 
बक्से में वो दिमाग अपना गिरवी रखने लगे

अंधियार उजाले में फर्क करना भूल गए
जो उजियाले से ही डरने लगे
चोरो चोरो में से जो 
चोरो को पहचानना भूल गए

हर कोई कैद है 
हर किसी के पिंजेरेमे
मालिक का गुण गाते
हर रंग के तोते है

अंधियारेमे चमक रहे थे जो जुगनू
वो जुगनू ही माँर के खा गए
वो देश पर मरने वाले सब
देश को ही खा गए

कल अगर हुई भी बहस
सत्ता-विपक्ष के गलियारोमे
मनोरंजन के लिए
लड़ाई लगवा देंगे दो सफेद कपोतों में

       राही" वो तोते

वो तोते