Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ पूछ रही थी जाते वक्त 'बेटा अब कब आओगे' मैं कुछ

माँ पूछ रही थी जाते वक्त 'बेटा अब कब आओगे'
मैं कुछ ना कह सका बस मुस्कुरा दिया। 
इंतजार करेंगे सही सलामत आना , 
यह बोल मेरी मुहब्बत ने मुझे गले लगा लिया।
मुंह फुलाए बैठी थी एक कोने में मेरी गुड़िया, 
जन्मदिन पर आऊगां कह कर मैने उसे बातों में लगा लिया। 
सख्त दिखने की कोशिश में रहते हैं मेरे पापा, 
आज फिर उन्होने हस कर आसूं छुपा लिया। 
मैं आया तो एक यार जा चुका था छोड़ कर, 
शहीद की शहादत पर रोते नहीं ,
यह बोल उसके परिवार को मैने चुप करा दिया।
कातिल पूछ रहा था मुझ से मेरी आखिरी आरजू, 
कफन के लिए मैनें भी तिरंगा दिखा दिया। 
दाग नहीं आने दिया भारत माँ के दामन पर ,
पानी की तरह हमनें अपना खून बहा दिया। 
हिफाजत करना यारो इस आजादी की जिस की ख़ातिर, 
मुझ जैसे हजारों ने हस कर अपना सिर कटा दिया। #Letter_To_Republic_India 
#Army #Nojotohindi#Emotional
#Jayhind#Life
माँ पूछ रही थी जाते वक्त 'बेटा अब कब आओगे'
मैं कुछ ना कह सका बस मुस्कुरा दिया। 
इंतजार करेंगे सही सलामत आना , 
यह बोल मेरी मुहब्बत ने मुझे गले लगा लिया।
मुंह फुलाए बैठी थी एक कोने में मेरी गुड़िया, 
जन्मदिन पर आऊगां कह कर मैने उसे बातों में लगा लिया। 
सख्त दिखने की कोशिश में रहते हैं मेरे पापा, 
आज फिर उन्होने हस कर आसूं छुपा लिया। 
मैं आया तो एक यार जा चुका था छोड़ कर, 
शहीद की शहादत पर रोते नहीं ,
यह बोल उसके परिवार को मैने चुप करा दिया।
कातिल पूछ रहा था मुझ से मेरी आखिरी आरजू, 
कफन के लिए मैनें भी तिरंगा दिखा दिया। 
दाग नहीं आने दिया भारत माँ के दामन पर ,
पानी की तरह हमनें अपना खून बहा दिया। 
हिफाजत करना यारो इस आजादी की जिस की ख़ातिर, 
मुझ जैसे हजारों ने हस कर अपना सिर कटा दिया। #Letter_To_Republic_India 
#Army #Nojotohindi#Emotional
#Jayhind#Life