Nojoto: Largest Storytelling Platform

World Ozone Day जिनको नही है ज्ञान उन्हें आज मैं

World Ozone Day  जिनको नही है ज्ञान उन्हें आज मैं समझाता हूँ
क्यूँ जरूरी है ओज़ोन अब सबको बतलाता हुँ

पृथ्वी का दोहन कर के,हम सब खनिज रसायन चुराए
जब खत्म हो गई शक्ति देने की, तो आकाश पर भी चढ़ आए
जो करता था सुरक्षा हमारी,उस प्रहरी को हीं भेद आए
जब इतने से भी मन न भरा तो जंगल सारे काट आए

विकिरण की उष्मा को जब हम, तबाही की सीमा तक पहुंचाए
तब भी विवेक न जागा हमारा,A.C. ,मोटर का प्रयोग और बढ़ाए
होती सुरक्षा नभ की जिससे,उस हरियाली को हम काट खाए
घट रही ग्लेशियरों की संख्या,तब विश्व पटल पर चिल्लाए

न रही प्रकृति में वो सौम्यता, अब रौद्र रूप वो दिखलाए
कहीं बाढ़ तो कहीं है सूखा,रोग पचास को निमंत्रण दे आए
नई पीढ़ी को क्या दे जाएंगे,हम सोच मन हीं मन झुंझलाए
कोई कर देगा सब ठीक,पर खुद करने में संकुचाए 

आरामतलबी के कारण जब प्रदूषण को न रोक पाए
अब कोई उपाय न दिखता देख, छाती पीटे और पछताए 
अब भी कुछ समय है अपने पास,वैज्ञानिकों के सुझाव में लग जाएं
प्राणिमात्र के लिए जो है घातक, उन प्रकल्पों को न दुहराए जिनको नही है ज्ञान उन्हें आज मैं समझाता हूँ
क्यूँ जरूरी है ओज़ोन अब सबको बतलाता हुँ

पृथ्वी का दोहन कर के,हम सब खनिज रसायन चुराए
जब खत्म हो गई शक्ति देने की, तो आकाश पर भी चढ़ आए
जो करता था सुरक्षा हमारी,उस प्रहरी को हीं भेद आए
जब इतने से भी मन न भरा तो जंगल सारे काट आए
World Ozone Day  जिनको नही है ज्ञान उन्हें आज मैं समझाता हूँ
क्यूँ जरूरी है ओज़ोन अब सबको बतलाता हुँ

पृथ्वी का दोहन कर के,हम सब खनिज रसायन चुराए
जब खत्म हो गई शक्ति देने की, तो आकाश पर भी चढ़ आए
जो करता था सुरक्षा हमारी,उस प्रहरी को हीं भेद आए
जब इतने से भी मन न भरा तो जंगल सारे काट आए

विकिरण की उष्मा को जब हम, तबाही की सीमा तक पहुंचाए
तब भी विवेक न जागा हमारा,A.C. ,मोटर का प्रयोग और बढ़ाए
होती सुरक्षा नभ की जिससे,उस हरियाली को हम काट खाए
घट रही ग्लेशियरों की संख्या,तब विश्व पटल पर चिल्लाए

न रही प्रकृति में वो सौम्यता, अब रौद्र रूप वो दिखलाए
कहीं बाढ़ तो कहीं है सूखा,रोग पचास को निमंत्रण दे आए
नई पीढ़ी को क्या दे जाएंगे,हम सोच मन हीं मन झुंझलाए
कोई कर देगा सब ठीक,पर खुद करने में संकुचाए 

आरामतलबी के कारण जब प्रदूषण को न रोक पाए
अब कोई उपाय न दिखता देख, छाती पीटे और पछताए 
अब भी कुछ समय है अपने पास,वैज्ञानिकों के सुझाव में लग जाएं
प्राणिमात्र के लिए जो है घातक, उन प्रकल्पों को न दुहराए जिनको नही है ज्ञान उन्हें आज मैं समझाता हूँ
क्यूँ जरूरी है ओज़ोन अब सबको बतलाता हुँ

पृथ्वी का दोहन कर के,हम सब खनिज रसायन चुराए
जब खत्म हो गई शक्ति देने की, तो आकाश पर भी चढ़ आए
जो करता था सुरक्षा हमारी,उस प्रहरी को हीं भेद आए
जब इतने से भी मन न भरा तो जंगल सारे काट आए

जिनको नही है ज्ञान उन्हें आज मैं समझाता हूँ क्यूँ जरूरी है ओज़ोन अब सबको बतलाता हुँ पृथ्वी का दोहन कर के,हम सब खनिज रसायन चुराए जब खत्म हो गई शक्ति देने की, तो आकाश पर भी चढ़ आए जो करता था सुरक्षा हमारी,उस प्रहरी को हीं भेद आए जब इतने से भी मन न भरा तो जंगल सारे काट आए #WorldOzoneDay