तोहफा नहीं पास मेरे कुछ, बस जुबां का प्यार लाया हूँ!... इतनी विशाल दुनियाँ है,इसमें; बस दोस्ती का साथ निभानें आया हूँ!... बेगाना नहीं है दोस्तानां हमारा, जो; चाँद तारों का वादा कर लूँ... हाँ अपने दोस्ती का, एक नया संसार बनाने आया हूँ!... अब छोड़ो ये सब फिजूल की बातें, कुछ और भी तो कहना है;... सुना है आज जन्मदिन है तुम्हारा, आज तो मन भर के मिठाई खाने आया हूँ!... जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ नमिता जी खुब खाओ, मस्त रहों, खूश रहों.... ©Shivam Tiwari #जन्मदिवस तोहफा नहीं पास मेरे कुछ, बस जुबां का प्यार लाया हूँ!... इतनी विशाल दुनियाँ है,इसमें; बस दोस्ती का साथ निभानें आया हूँ!... बेगाना नहीं है दोस्तानां हमारा,