Unsplash बाएं बोलना कितना मुश्किल है ये तुमको कैसे समझाऊं में बिना तुम्हारी मर्जी के कैसे इस रिश्ते को निभाऊं में क्या तुम समझ नहीं सकते जो मेरे चेहरे पर नजर आता है देखो न मेरी आंखों में ये दिल तुमको कितना चाहता है जुबा कहती हैं अच्छा चले जाओ कोई बात नहीं पर मन ये कितना रो रहा हैं कैसे ये दिखलाऊं में तड़प ये मन की तुम क्या जान नहीं सकते मेरी झूठी हंसी क्या पहचान नहीं सकते तुम जा रहे हो छोड़ के मुझे क्या हाथ थाम संग आऊ में बाएं बोलना कितना......... ©अल्फ़ाज़....******* #lovelife #goodbye life quotes quotes loves quotes