Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम लेखको की भी एक जैसी ही कहानी है, नेत्रों से ब

हम लेखको की भी एक जैसी ही कहानी है,
  नेत्रों से बहता जैसे प्यासे दरिया का पानी है..
 हम भावों के भंवर में उलझे हुए है इसकदर,
     कोई जिंदगी लेखन है,कहीं लेखन जिंदगानी है..१
     कुछ तराश रहे जुबाँ से जो कलम की रवानी है,   
   शब्दव्यूह ज्ञानी,तत्वज्ञानी और कुछ विज्ञानी है..
   स्वप्न,कल्पना,असत्य,सत्य में विचरते ये परिंदे ,
    परहीन है मगर,हौसलों की उड़ान आसमानी है...२
         शैली,भाषा,रस,छंदों की ये कलम हुई दीवानी है,      
   पक्ष परे,रवि से तीव्र कवि ने शब्द गाथा जानी है..
    समर्पित भाव कलम सोच रही कि अब कहाँ ठहरे,
      जब शब्दकुंजो के सफर पुष्प सुहानी,निशानी है ..३
  अब इन मूक शब्दो को अलग पहचान बनानी है..
     भाव से भावों के द्वंद में प्रेम की अलख जगानी है,  
  ढूढ़ते है सभी "सुबरन" को ही मैं भी हूँ तलाश में 
      कवि , कामी,चोरों की ये रीत कई वर्षों पुरानी है...४ #kavi #लेखक 
#nojotohindi #nojoto #nojotonews
#KRP
हम लेखको की भी एक जैसी ही कहानी है,
  नेत्रों से बहता जैसे प्यासे दरिया का पानी है..
 हम भावों के भंवर में उलझे हुए है इसकदर,
     कोई जिंदगी लेखन है,कहीं लेखन जिंदगानी है..१
     कुछ तराश रहे जुबाँ से जो कलम की रवानी है,   
   शब्दव्यूह ज्ञानी,तत्वज्ञानी और कुछ विज्ञानी है..
   स्वप्न,कल्पना,असत्य,सत्य में विचरते ये परिंदे ,
    परहीन है मगर,हौसलों की उड़ान आसमानी है...२
         शैली,भाषा,रस,छंदों की ये कलम हुई दीवानी है,      
   पक्ष परे,रवि से तीव्र कवि ने शब्द गाथा जानी है..
    समर्पित भाव कलम सोच रही कि अब कहाँ ठहरे,
      जब शब्दकुंजो के सफर पुष्प सुहानी,निशानी है ..३
  अब इन मूक शब्दो को अलग पहचान बनानी है..
     भाव से भावों के द्वंद में प्रेम की अलख जगानी है,  
  ढूढ़ते है सभी "सुबरन" को ही मैं भी हूँ तलाश में 
      कवि , कामी,चोरों की ये रीत कई वर्षों पुरानी है...४ #kavi #लेखक 
#nojotohindi #nojoto #nojotonews
#KRP