Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और शैतानी बचपन की एक बात आपके साथ शेयर करना च

बचपन और शैतानी बचपन की एक बात आपके साथ शेयर करना चाहूंगा कि अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में मेरे दोस्त के पापा का फॉर्म हाउस था हम अधिकतर समय वही बिताते थे उसमें कुछ शहतूत के पेड़ थे मुझको आज भी याद आता है कि हम उन शहतूत के पेड़ों पर चढ़ जाते थे और शहतूत तोड़ते थे और हमारे बीच में होड़ लगी होती थी कि सबसे ज्यादा  शहतूत कौन तोड़ेगा इस तरह की होड़ लगी होती थी और एक मजे की बात और बताता हूं शहतूत तोड़कर के हम लोग उसको साफ करके पानी से कटोरी में या बाउल में फ्रिज में रख देते थे ऊपर फ्रिजर में और फिर क्रिकेट खेलने लग जाते शहतूत खाने इतनी जल्दी होती थी हर दो-दो मिनट के बाद हम फ्रिज को खोल के देखते थे कि शहतूत ठंडे हुए या नहीं और एक मजे की बात बताऊं आज तक हम एक भी शहतूत ठंडा नहीं खा पाए जब भी फ्रिज को खोलने जाते दो शहतूत खा लेते तो ठंडे तो तब होंगे ना जब उसको छोड़ेंगे उसमें तो यह बचपन की बात मैं अभी भी याद करता हूं तो मुझे हंसी आ जाती है शहतूत के पेड़....#bobby_sadeyes #memories #friendship #bachpan #POD
बचपन और शैतानी बचपन की एक बात आपके साथ शेयर करना चाहूंगा कि अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में मेरे दोस्त के पापा का फॉर्म हाउस था हम अधिकतर समय वही बिताते थे उसमें कुछ शहतूत के पेड़ थे मुझको आज भी याद आता है कि हम उन शहतूत के पेड़ों पर चढ़ जाते थे और शहतूत तोड़ते थे और हमारे बीच में होड़ लगी होती थी कि सबसे ज्यादा  शहतूत कौन तोड़ेगा इस तरह की होड़ लगी होती थी और एक मजे की बात और बताता हूं शहतूत तोड़कर के हम लोग उसको साफ करके पानी से कटोरी में या बाउल में फ्रिज में रख देते थे ऊपर फ्रिजर में और फिर क्रिकेट खेलने लग जाते शहतूत खाने इतनी जल्दी होती थी हर दो-दो मिनट के बाद हम फ्रिज को खोल के देखते थे कि शहतूत ठंडे हुए या नहीं और एक मजे की बात बताऊं आज तक हम एक भी शहतूत ठंडा नहीं खा पाए जब भी फ्रिज को खोलने जाते दो शहतूत खा लेते तो ठंडे तो तब होंगे ना जब उसको छोड़ेंगे उसमें तो यह बचपन की बात मैं अभी भी याद करता हूं तो मुझे हंसी आ जाती है शहतूत के पेड़....#bobby_sadeyes #memories #friendship #bachpan #POD
Home
Explore
Events
Notification
Profile