Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनम तुमने मुझे दे कर, किया एहसान है मुझ पर, तिरी ब

जनम तुमने मुझे दे कर, किया एहसान है मुझ पर,
तिरी बेटी  बनी जो मैं, मिली  जन्नत यहीं  मुझको। माँ। माँ सबसे ख़ास होती है। आज एक माँ का जन्मदिन है। तो मेरी तरफ से उस माँ को दो पंक्तियाँ नज़र है। Ek Khwab Si Ladki जी, ये पंक्तियाँ आपकी मम्मी जी के लिए है आपकी तरफ से, और मेरी तरफ़ से छोटी सी भेंट है। भगवान आंटी जी को बढ़िया स्वास्थ्य, लंबी उम्र, और ढेर सारी खुशियाँ प्रदान करे।

आप सब भी अपनी विशेज़ ज़रूर दें माँ को।

© इकराश़

#YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा #शेर #Birthday_Wishes
जनम तुमने मुझे दे कर, किया एहसान है मुझ पर,
तिरी बेटी  बनी जो मैं, मिली  जन्नत यहीं  मुझको। माँ। माँ सबसे ख़ास होती है। आज एक माँ का जन्मदिन है। तो मेरी तरफ से उस माँ को दो पंक्तियाँ नज़र है। Ek Khwab Si Ladki जी, ये पंक्तियाँ आपकी मम्मी जी के लिए है आपकी तरफ से, और मेरी तरफ़ से छोटी सी भेंट है। भगवान आंटी जी को बढ़िया स्वास्थ्य, लंबी उम्र, और ढेर सारी खुशियाँ प्रदान करे।

आप सब भी अपनी विशेज़ ज़रूर दें माँ को।

© इकराश़

#YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा #शेर #Birthday_Wishes