मै बोझ नहीं हूं...........
शाम हो गई अभी तो घूमने चलो न पापा
चलते चलते थक गई कंधे पे बैठा लो न पापा
मम्मी तो सो गई अब आप ही थपकी दे कर सुलाओ न पापा
स्कूल तो पूरी हो गई अब कॉलेज जाने दो न पापा
पाल पोस कर बड़ा किया अब अपने से जुदा ना करो पापा
अब डाली में बैठा दिया तो आंशू ना बहाओ पापा
आपकी मुस्कराहट बहुत अच्छी है एक बार मुस्कराओ न पापा
आपने मेरी हर बात मानी है एक बार मान जाओ न पापा
इस धरती पे बोझ नही हूं मै इस दुनिया को समझाओ न पापा
लाइफ इज ओनली गेम
#MerePapa
#myfamily
#shayri
#Shayar
#shershayri
#mehfile
#mehfilshayri