हँसते होठों का दर्द ,आँखों से बयां होता है ज़ख़्म नासूर सा इक,दिल में दबा होता है यूँ तो दिखाते हैं ,खुशमिजाजी दुनिया वाले ज़ेहन में सबके ही, तूफान मचा होता है ©Anita Mishra #sadquotes 'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी में