Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ सवालो के जबाब यूँ तो सब ढूढ़ते रहते हैं, दुनि

कुछ सवालो के जबाब यूँ तो सब ढूढ़ते 
रहते हैं, 
दुनिया-दरी निभाने के चक्कर में सब आज कल घुटते रहते हैं, 
४दिन की ज़िन्दगी में  ४ लोगों की बातें  सुन कर,
अपनी ज़िन्दगी को कभी न छूटने वाले बंधन में बाँधते रहते हैं, 
समाज के कुछ ठेकेदार होते हैं जो अपनी मर्जी सब पर चलते रहते  हैं, 
दिल किसी का टुटता है तो टूटे वो तो बस अपने हिसाब से ही दुनिया को घूमते रहते  हैं,
उनके हिसाब से हुआ तो सही होगा वर्ना  भविष्य अँधेरे में हैं बच्चों का भरम दिल में अपने पालते रहते हैं ,
१८ की हुई तो सदी करवानी है, खेल कूद सब समय बर्बाद करने के तरीके हैं,
दूसरो के बच्चो की चिंता खुद के बच्चों से ज्यादा होती हैं,
जबर्जस्ती का दवाब बिचारे माँ बाप पर डालते रहते हैं ,
ये वो ही लोग हैं जिन्हे अपने घर की परवाह नहीं पर दूसरो के घरो में झाकते रहते  हैं,
जनती  हूँ कुछ बदलेगा नहीं पर नाकाम सी कोशिश मैं फिर कर रही हूँ, 
एक अनुरोध एक विनम्र निवेदन मैं  उन सब से  फिर  कर रही हूँ ,
खुद  भी जिओ ज़िन्दगी अपनी औरों  को भी चैन से जीने दो,
जिसको जहाँ बानाना है भविष्य ,शादी का फैशला भी उनको ही करने दो,
दु:खों का पहाड़  टूटे चाहे खुशियों की उन पर बरसात होगी,
जो भी होगा उन बच्चों  के साथ उनमे उनकी मर्जी तो कम से कम उनके साथ होगी। #NojotoQuote #shabdanchal 
#hindipoetry
#samaj
#duniyadari
#tanhaiyaan
कुछ सवालो के जबाब यूँ तो सब ढूढ़ते 
रहते हैं, 
दुनिया-दरी निभाने के चक्कर में सब आज कल घुटते रहते हैं, 
४दिन की ज़िन्दगी में  ४ लोगों की बातें  सुन कर,
अपनी ज़िन्दगी को कभी न छूटने वाले बंधन में बाँधते रहते हैं, 
समाज के कुछ ठेकेदार होते हैं जो अपनी मर्जी सब पर चलते रहते  हैं, 
दिल किसी का टुटता है तो टूटे वो तो बस अपने हिसाब से ही दुनिया को घूमते रहते  हैं,
उनके हिसाब से हुआ तो सही होगा वर्ना  भविष्य अँधेरे में हैं बच्चों का भरम दिल में अपने पालते रहते हैं ,
१८ की हुई तो सदी करवानी है, खेल कूद सब समय बर्बाद करने के तरीके हैं,
दूसरो के बच्चो की चिंता खुद के बच्चों से ज्यादा होती हैं,
जबर्जस्ती का दवाब बिचारे माँ बाप पर डालते रहते हैं ,
ये वो ही लोग हैं जिन्हे अपने घर की परवाह नहीं पर दूसरो के घरो में झाकते रहते  हैं,
जनती  हूँ कुछ बदलेगा नहीं पर नाकाम सी कोशिश मैं फिर कर रही हूँ, 
एक अनुरोध एक विनम्र निवेदन मैं  उन सब से  फिर  कर रही हूँ ,
खुद  भी जिओ ज़िन्दगी अपनी औरों  को भी चैन से जीने दो,
जिसको जहाँ बानाना है भविष्य ,शादी का फैशला भी उनको ही करने दो,
दु:खों का पहाड़  टूटे चाहे खुशियों की उन पर बरसात होगी,
जो भी होगा उन बच्चों  के साथ उनमे उनकी मर्जी तो कम से कम उनके साथ होगी। #NojotoQuote #shabdanchal 
#hindipoetry
#samaj
#duniyadari
#tanhaiyaan