Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक - तुकबंदी  ************"" तुकबंदी म

White शीर्षक - तुकबंदी 

************""

तुकबंदी में हम शेर शायरी करते हैं।

शब्दों की भावना को न समझते हैं।


एहसास और एतबार की तुकबंदी है।

मन और विचारों का सहयोग होता हैं।


हमारी तुम्हारी तुकबंदी राह बनाती हैं।

जिंदगी के सफर में हकीकत कहतीं हैं।


समय और कुदरत के रंगमंच होते हैं।

तुकबंदी के साथ हम सभी जीते हैं।


सच और झूठ के साथ हम सब रहते हैं।

बस एक तुकबंदी को सहयोग करते हैं।


आजकल के दौर में बातों की सोच है।

हां सच बस यही तो हमारी तुकबंदी है।


छल फरेब और स्वार्थ के रंग होते हैं।

वादा आज का कल की तुकबंदी होती हैं।

****************

नीरज कुमार अग्रवाल चंदौसी उ.प्र

©Neeraj kumar Agarwal chandausi u.p
  #Thinking 
#neeraj_poetry