Nojoto: Largest Storytelling Platform

।।गुरु पूर्णिमा।। गुरु जगत में है गुरु ,लघु सारा

।।गुरु पूर्णिमा।। 

गुरु जगत में है गुरु ,लघु सारा संसार , 
 वह निर्माता नींव का ,शिक्षा का आधार l
..... 
मां-भगिनी-पितु-भ्रात का,शिक्षक धरता रूप,
 खोट हरै, मूरत गड़ै ,....करता दूर विकार l
.... 
प्रथम दिवस रोता शिशु ,विद्यालय में आए , 
मां बनकर सिखला रहा ,करता उसे दुलार l
.. .. 
पितु सम उसे सराहता, भरने नई उड़ान , 
सद-संस्कृति-संयोग से ,सिखलाए संस्कार l
......
आज निरंतर खो रहा ,गुरु अपना सम्मान, 
स्वारथ-वश हो खे रहा ,जल-बिच नौका चारl

( जिन्हौने भी लिखा उनहें नमन) #Gurupurnima यह मैनें नहीं लिखा
हमें अच्छा लगा
तो आप से साझा कर रहा हूँ
।।गुरु पूर्णिमा।। 

गुरु जगत में है गुरु ,लघु सारा संसार , 
 वह निर्माता नींव का ,शिक्षा का आधार l
..... 
मां-भगिनी-पितु-भ्रात का,शिक्षक धरता रूप,
 खोट हरै, मूरत गड़ै ,....करता दूर विकार l
.... 
प्रथम दिवस रोता शिशु ,विद्यालय में आए , 
मां बनकर सिखला रहा ,करता उसे दुलार l
.. .. 
पितु सम उसे सराहता, भरने नई उड़ान , 
सद-संस्कृति-संयोग से ,सिखलाए संस्कार l
......
आज निरंतर खो रहा ,गुरु अपना सम्मान, 
स्वारथ-वश हो खे रहा ,जल-बिच नौका चारl

( जिन्हौने भी लिखा उनहें नमन) #Gurupurnima यह मैनें नहीं लिखा
हमें अच्छा लगा
तो आप से साझा कर रहा हूँ

#Gurupurnima यह मैनें नहीं लिखा हमें अच्छा लगा तो आप से साझा कर रहा हूँ