Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना खूबसूरत है चाँद, जी करता है तमाम उम्र यहीं

 कितना खूबसूरत है चाँद, 
जी करता है तमाम उम्र यहीं ठहरा जाये। 
मैं झुरमुट के पीछे छिपकर देखती रहूँ, 
न फिर कोई मुझ सी चाँदनी कभी आये।
वक्त यूँ ही थमा रहे एक मुद्दत तक,
क्यों न आज तारों की सेज पर लेटा जाये। 
सदियों से बिखरे ख्यालातों की मुलाकात हो, 
चलो कुछ इस तरह साथ निभाया जाये।
 कितना खूबसूरत है चाँद, 
जी करता है तमाम उम्र यहीं ठहरा जाये। 
मैं झुरमुट के पीछे छिपकर देखती रहूँ, 
न फिर कोई मुझ सी चाँदनी कभी आये।
वक्त यूँ ही थमा रहे एक मुद्दत तक,
क्यों न आज तारों की सेज पर लेटा जाये। 
सदियों से बिखरे ख्यालातों की मुलाकात हो, 
चलो कुछ इस तरह साथ निभाया जाये।

कितना खूबसूरत है चाँद, जी करता है तमाम उम्र यहीं ठहरा जाये। मैं झुरमुट के पीछे छिपकर देखती रहूँ, न फिर कोई मुझ सी चाँदनी कभी आये। वक्त यूँ ही थमा रहे एक मुद्दत तक, क्यों न आज तारों की सेज पर लेटा जाये। सदियों से बिखरे ख्यालातों की मुलाकात हो, चलो कुछ इस तरह साथ निभाया जाये। #Poetry #Chand #HindiPoem #aasthagangwar