Nojoto: Largest Storytelling Platform

#KisanDiwas पढ़ लिख कर हैं घर में बैठे, मिलता न र

#KisanDiwas  पढ़ लिख कर हैं घर में बैठे, मिलता न रोजगार।
रान परोसी ताना मारे, कहते हैं बेरोजगार। 
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
कहीं पे जनता भूख से मरती, कहीं कोई बीमारी से।
महंगाई के चलतें हो गई, जनता अब लाचार।
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
विकास की राह पे चलते-चलते, डूब गई जी नैया।
छोटे व्यापारी का भी, अब बन्द हुआ व्यापार।
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
बेरोजगारी के चलते, पहलें ही कड़की छाई है।
उस पर बढ़ गई महंगाई, हुई प्याज सवा सौ पार।
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
त्राहि-त्राहि करती अब जनता, दिखता नहीं विकास।
फिर भी छाती चौड़ी करके, बोल रही सरकार।
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
अजय कुमार व्दिवेदी #अजयकुमारव्दिवेदी मोदीजी धीरे-धीरे।
#KisanDiwas  पढ़ लिख कर हैं घर में बैठे, मिलता न रोजगार।
रान परोसी ताना मारे, कहते हैं बेरोजगार। 
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
कहीं पे जनता भूख से मरती, कहीं कोई बीमारी से।
महंगाई के चलतें हो गई, जनता अब लाचार।
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
विकास की राह पे चलते-चलते, डूब गई जी नैया।
छोटे व्यापारी का भी, अब बन्द हुआ व्यापार।
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
बेरोजगारी के चलते, पहलें ही कड़की छाई है।
उस पर बढ़ गई महंगाई, हुई प्याज सवा सौ पार।
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
त्राहि-त्राहि करती अब जनता, दिखता नहीं विकास।
फिर भी छाती चौड़ी करके, बोल रही सरकार।
मोदीजी धीरे-धीरे करेंगे बेड़ा पार, मोदीजी धीरे-धीरे।
अजय कुमार व्दिवेदी #अजयकुमारव्दिवेदी मोदीजी धीरे-धीरे।