वो धागे जो टूट चुके थे कभी,
जोड़ने की कोशिश मैं जिसे हम खुदाको तोड़ चुके थे,
आज उसके दूसरी छोर को आजाद कर रहे हैं,
एक हिस्सा जमीन पर है,
एक को हम जमीन में दिलकी दफना कर आये हैं,
अब हमें तुम्हारी किसी बात से मतलब नही होगी,
दर्द होगी भी कभी तो उसे फिर दफना कर मैं आऊँगी।।
🌹
#NojotoQuote
#शायरी #Nojoto #Ac