Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं दर्द की कोई दवा नही जानता हूं । माँ सिर पे हा

मैं दर्द  की कोई दवा नही जानता हूं ।
माँ सिर पे हाथ फेर देती हैं उसी को दवा मनाता हूं ।

मैं किसी मंदिर या मस्जिद का नही पता जनता हूँ ।।
जिस घर में माँ है मेरी उसका पता जानता हूँ  ।।।

ईश्वर या आल्हा को मैं नही जानता हूं ।।।
मेरी माँ हैं उसी को मैं अपना रब मानता हूं ।।।

मैं अलार्म वगेरा को नही जानता हूं ।।।।
मेरी माँ अलार्म से पहले उठा देती है ये मैं जानता हूँ ।।।।

पढ़ी लिखी है माँ मेरी पर मैं नही मानता हूं ।।।।
रोटी एक मांगता हूं  देती दो है मैं जानता हूं ।।।। #nojotohindi #nojoto#nojotoworld#mom#mother#ma#mummy#anupadhyay
मैं दर्द  की कोई दवा नही जानता हूं ।
माँ सिर पे हाथ फेर देती हैं उसी को दवा मनाता हूं ।

मैं किसी मंदिर या मस्जिद का नही पता जनता हूँ ।।
जिस घर में माँ है मेरी उसका पता जानता हूँ  ।।।

ईश्वर या आल्हा को मैं नही जानता हूं ।।।
मेरी माँ हैं उसी को मैं अपना रब मानता हूं ।।।

मैं अलार्म वगेरा को नही जानता हूं ।।।।
मेरी माँ अलार्म से पहले उठा देती है ये मैं जानता हूँ ।।।।

पढ़ी लिखी है माँ मेरी पर मैं नही मानता हूं ।।।।
रोटी एक मांगता हूं  देती दो है मैं जानता हूं ।।।। #nojotohindi #nojoto#nojotoworld#mom#mother#ma#mummy#anupadhyay