Nojoto: Largest Storytelling Platform

Online धोखाधड़ी : घर बैठे पैसा कमाने का लालच कैसे ब

Online धोखाधड़ी : घर बैठे पैसा कमाने का लालच कैसे बना 3,700 करोड़ का घोटाला 
 दोस्तों पिछले कुछ दिनों से social networking sites, news papers और news channels पर आपने देखा होगा कि Ablaze Info Solutions Private Limited नाम की कंपनी द्वारा online धोखाधड़ी किए जाने की खूब चर्चा हो रही है | इस कंपनी ने घर बैठे पैसे कमाने या सोशल ट्रेड के नाम पर देश  के लाखों लोगों को ठग लिया | इस कंपनी के जाल में देश के ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले लोग भी फस गए है |
3700 करोड़ रुपए की online-धोखाधड़ी का Mastermind : अनुभव मित्तल
हापुड निवासी अनुभव मित्तल ने 2011 में ग्रेटर नोएडा के एक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस में B.Tech किया | B.Tech करने के बाद इसने Ablaze Info Solutions नाम की कंपनी शुरू की | इसने खुद को कम्पनी का डाइरेक्टर और अपने पिता को निदेशक बनाया | अगस्त 2015 में सोशल मिडिया ट्रेड का काम शुरू किया और मार्च 2016 में 2 लाख रुपए में Registrar of Companies में Ablaze Info Solutions Private Limited का पंजीकरण कराया | फिर शुरू हुआ घर बैठे पैसे कमाने का लालच देख कर online fraud  / online धोखाधड़ी का खेल |
कैसे हुए लोग इस Online fraud का शिकार
यह कम्पनी सोशल ट्रेड डॉट बिज नाम से सोशल पोर्टल बनाकर Multi Level Marketing (MLM) के जरिए लोगों को सदस्य बना कर ठगी करने लगी | Company portal से जोड़ने के लिए 4 तरह की schemes थी – 5750, 11500, 28750 व 57500 रुपए | इसके बाद Ablaze Info Solutions की वेबसाइट पर आने वाले link को लाइक (like) करना होता था | हर एक like पर सदस्य के खाते में 5 रुपया पहुंच जाते थे |
उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि कोई व्यक्ति 11,500 रुपए की scheme में सदस्यता लेता था तो उसे 50 लिंक लाइक करने को मिले थे यानि रोज के Rs 250 और महीने के Rs 7,500 | वही यदि कोई व्यक्ति 57,500 रुपए की scheme में सदस्यता लेता था तो उसे 125 लिंक लाइक करने को मिले थे यानि रोज के Rs 625 और महीने के Rs 18,750| यदि कोई सदस्य दो सदस्य बनवाता था तो बोनस के तौर पर उसके लिंक दो गुने हो जाते थे | इस तरह घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर इस कम्पनी ने 6.30 लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपए लोगों से ठग लिए |
इस online धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने अपने मेहनत की कमाई गवाई
mukeshpoonia0051

Mukesh Poonia

Silver Star
Super Creator
streak icon456

Online धोखाधड़ी : घर बैठे पैसा कमाने का लालच कैसे बना 3,700 करोड़ का घोटाला दोस्तों पिछले कुछ दिनों से social networking sites, news papers और news channels पर आपने देखा होगा कि Ablaze Info Solutions Private Limited नाम की कंपनी द्वारा online धोखाधड़ी किए जाने की खूब चर्चा हो रही है | इस कंपनी ने घर बैठे पैसे कमाने या सोशल ट्रेड के नाम पर देश  के लाखों लोगों को ठग लिया | इस कंपनी के जाल में देश के ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले लोग भी फस गए है | 3700 करोड़ रुपए की online-धोखाधड़ी का Mastermind : अनुभव मित्तल हापुड निवासी अनुभव मित्तल ने 2011 में ग्रेटर नोएडा के एक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस में B.Tech किया | B.Tech करने के बाद इसने Ablaze Info Solutions नाम की कंपनी शुरू की | इसने खुद को कम्पनी का डाइरेक्टर और अपने पिता को निदेशक बनाया | अगस्त 2015 में सोशल मिडिया ट्रेड का काम शुरू किया और मार्च 2016 में 2 लाख रुपए में Registrar of Companies में Ablaze Info Solutions Private Limited का पंजीकरण कराया | फिर शुरू हुआ घर बैठे पैसे कमाने का लालच देख कर online fraud  / online धोखाधड़ी का खेल | कैसे हुए लोग इस Online fraud का शिकार यह कम्पनी सोशल ट्रेड डॉट बिज नाम से सोशल पोर्टल बनाकर Multi Level Marketing (MLM) के जरिए लोगों को सदस्य बना कर ठगी करने लगी | Company portal से जोड़ने के लिए 4 तरह की schemes थी – 5750, 11500, 28750 व 57500 रुपए | इसके बाद Ablaze Info Solutions की वेबसाइट पर आने वाले link को लाइक (like) करना होता था | हर एक like पर सदस्य के खाते में 5 रुपया पहुंच जाते थे | उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि कोई व्यक्ति 11,500 रुपए की scheme में सदस्यता लेता था तो उसे 50 लिंक लाइक करने को मिले थे यानि रोज के Rs 250 और महीने के Rs 7,500 | वही यदि कोई व्यक्ति 57,500 रुपए की scheme में सदस्यता लेता था तो उसे 125 लिंक लाइक करने को मिले थे यानि रोज के Rs 625 और महीने के Rs 18,750| यदि कोई सदस्य दो सदस्य बनवाता था तो बोनस के तौर पर उसके लिंक दो गुने हो जाते थे | इस तरह घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर इस कम्पनी ने 6.30 लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपए लोगों से ठग लिए | इस online धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने अपने मेहनत की कमाई गवाई #News

Views