Nojoto: Largest Storytelling Platform

में आज 2020 को एक लेटर लिख रही हूँ प्रिय 2020😊 20

में आज 2020 को एक लेटर लिख रही हूँ प्रिय 2020😊
2020, हम आशा करते है कि तुम खुशलमंगल हो । क्योंकि कहीं लोग तुम्हें गाली दे रहे है और मनहूस साल बता रहे हैं लोगो की टिप्पणियां सुन के हैरान परेशान हु लोग बोल रहे है कि 2020, खत्म हो तब हमे उठा देना ,ये सब से बेकार साल है तो कुछ ये बोल रहे है कि ऐसा साल कभी न आए । पर 2020, तुम चिंता मत करो क्योंकि की तुम अच्छे से जानते हो कि इन सब त्रासदी के कशूरवार तो हम इंसान हैं।
लोग ये नही जानते कि आने वाले सभी ऐसे होंगे अगर हम सब ने वक़्त रहते नही सम्भले  2020, को गाली देने के बजाए हम इंसान खुद की आदतें बदल लें और अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार हो जाए ।।🌱🌍 ओर सम्भल जाए 
समुन्द्र में पॉलीथिन फेकि हम ने,सड़को पर गंदगी की हम ने, पेड़ो की कटाई की हमने ,  पर्यावरण को दूषित किया हम ने ,खेतो में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किया हम ने, फल ,सब्जियों को दवाइयों से पकाया हम ने , दीवाली पर पटाखे जला के धुंआ करे हम, फैक्ट्री से आने वाला गंदा पानी नदी नालों में बहाए हम आदि
ओर गाली 2020, को वाह हम इंसान न कभी अपनी गलती नही मानते ओर उसका नतीजा देख लो आज हम सब भुगत रहे है और कितनी गलतिया गिनवाऊ में हम सब की ।
में प्रियंका रुक्मण राठौड़ 2020, पर किसी भी तरह का आरोप नही लगाऊँगी क्यू की ये सब गलती हम इंसानों की है *प्रियंका रुक्मण राठौड़* #Beauty #priyankarukmanrathore #priyankarukman #qoute #Nature #2020  #lovenature
में आज 2020 को एक लेटर लिख रही हूँ प्रिय 2020😊
2020, हम आशा करते है कि तुम खुशलमंगल हो । क्योंकि कहीं लोग तुम्हें गाली दे रहे है और मनहूस साल बता रहे हैं लोगो की टिप्पणियां सुन के हैरान परेशान हु लोग बोल रहे है कि 2020, खत्म हो तब हमे उठा देना ,ये सब से बेकार साल है तो कुछ ये बोल रहे है कि ऐसा साल कभी न आए । पर 2020, तुम चिंता मत करो क्योंकि की तुम अच्छे से जानते हो कि इन सब त्रासदी के कशूरवार तो हम इंसान हैं।
लोग ये नही जानते कि आने वाले सभी ऐसे होंगे अगर हम सब ने वक़्त रहते नही सम्भले  2020, को गाली देने के बजाए हम इंसान खुद की आदतें बदल लें और अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार हो जाए ।।🌱🌍 ओर सम्भल जाए 
समुन्द्र में पॉलीथिन फेकि हम ने,सड़को पर गंदगी की हम ने, पेड़ो की कटाई की हमने ,  पर्यावरण को दूषित किया हम ने ,खेतो में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किया हम ने, फल ,सब्जियों को दवाइयों से पकाया हम ने , दीवाली पर पटाखे जला के धुंआ करे हम, फैक्ट्री से आने वाला गंदा पानी नदी नालों में बहाए हम आदि
ओर गाली 2020, को वाह हम इंसान न कभी अपनी गलती नही मानते ओर उसका नतीजा देख लो आज हम सब भुगत रहे है और कितनी गलतिया गिनवाऊ में हम सब की ।
में प्रियंका रुक्मण राठौड़ 2020, पर किसी भी तरह का आरोप नही लगाऊँगी क्यू की ये सब गलती हम इंसानों की है *प्रियंका रुक्मण राठौड़* #Beauty #priyankarukmanrathore #priyankarukman #qoute #Nature #2020  #lovenature