Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ही जगह पर ना जाने कितने चेहरे है हर चेहरे के

एक ही जगह पर 
ना जाने कितने चेहरे है 

हर चेहरे के पीछे 
राज़ कुछ गेहरे है

किसी का दिल तो 
किसी का सपना टुटा है

कोई खुदसे तो 
कोई रब से रूठा है

कोई खुद में गुम है 
तो कोई भीड़ में 

कोई अंधेरे में रोया है तो 
कोई भरी मेहफील मे

हर चेहरा यहां 
एक अपनी ही कहानी केह रहा है 
जिंदगी की वो कहानी
जिसका राज शायद बहोत गेहरा है
 #किताबें पढ़ना छोड़ चेहरे पढ़ना सीखा दिया
पता ही ना चला वक़्त ने कब इतना बड़ा बना दिया#dpf
एक ही जगह पर 
ना जाने कितने चेहरे है 

हर चेहरे के पीछे 
राज़ कुछ गेहरे है

किसी का दिल तो 
किसी का सपना टुटा है

कोई खुदसे तो 
कोई रब से रूठा है

कोई खुद में गुम है 
तो कोई भीड़ में 

कोई अंधेरे में रोया है तो 
कोई भरी मेहफील मे

हर चेहरा यहां 
एक अपनी ही कहानी केह रहा है 
जिंदगी की वो कहानी
जिसका राज शायद बहोत गेहरा है
 #किताबें पढ़ना छोड़ चेहरे पढ़ना सीखा दिया
पता ही ना चला वक़्त ने कब इतना बड़ा बना दिया#dpf

#किताबें पढ़ना छोड़ चेहरे पढ़ना सीखा दिया पता ही ना चला वक़्त ने कब इतना बड़ा बना दियाdpf #Poetry