तुम तुम वो हो जिसे देखकर मैने जीना सीखा
तुम वो हो जिसे जिसकी हसी से मैने हसना सीखा
तुम्हारे साथ जिदंगी की हर मुश्किल आसान हो गई
तुम्हारे कांधे पर सिर रख कर मै आज फिर से चैन की नींद सो गई
तेरे साथ ए मेरे हमसफ़र मेरी जिंदगी जन्नत सी खूबसूरत हो गई....!!!!
तेरे साथ जिंदगी जन्नत सी खूबसूरत हो गई... #तेरा प्यार