Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की सारी बातें जाने रात कितनी करवटें,गिनती सब ज

दिल की सारी बातें जाने रात
कितनी करवटें,गिनती सब जाने रात
ढलक-ढलक जो गिरते गीले आँसू
पलकों की सब तपिश जाने रात
मलिन-मुख पर,काजल दाग देख
ग़ुमशुदा मुस्कान का सब राज़ जाने रात
आकर्षण की मधुर पीड़ा पान कर
दग्ध-हृदय की विरह तड़प जाने रात
भावों का उठना-गिरना ज्वार सम
शीतल चाँदनी की दहक जाने रात
गहन रात में शून्य ताकना
प्रेम-व्याधि ख़ूब जाने रात
जो न जानता जानने वाला
दिल की वो सारी बातें जाने रात!

©Neha M sharma 'Nirjhara'
  #me #Night #Raat #raaz