निभाना पड़ेगा हर वादा जो खुद से करते हो, ना जाने अपनी राहों से इतना क्यों डरते हो, आज़माओगे नहीं खुद को खुद कैसे जानोगे, सफ़र से पीछे हटोगे तो मंज़िल कैसे पहचानोगे, हर रिश्ता जो दिल से जुड़ा है उन्हें निभाना पड़ेगा, प्यार अगर है किसी से उन्हें प्यार जताना भी पड़ेगा, यूं ही अगर आपने जज्बातों को दिल में दबाते रहोगे, अकेले ही रह जाओगे फिर,और बाद में पछताते रहोगे, कभी कभी हर ज़ख्म अपना हंस कर यूं हर किसी छुपाना पड़ेगा, वादे जो अपने सपनों से कर रहे हो उन वादों को निभाना पड़ेगा। :—😎✍️@my_pen_my_strength✍️😎—: सुप्रभात। अपने सपनों के साथ किया गया हर वादा निभाना पड़ेगा। #निभानापड़ेगा #nojoto #nojotohindi #nojototales #promise #dreams #aimoflife #motivation #my_pen_my_strength Anuj Datta