Nojoto: Largest Storytelling Platform

रेलगाड़ियां नहीं होती सिर्फ एक साधन जो लोगों को ढ

रेलगाड़ियां नहीं होती सिर्फ एक साधन 
जो लोगों को ढोने का काम करती हैं ,
बल्कि ध्यान से देखे तो पता चलता है कि वे भावनाएं भी लिए होती है अपने अंदर।
उसमे बैठ कर आ रहा होता है एक फौजी 
जिसके इंतेज़ार में एक नवेली दुल्हन घर पर रो रही होती है।
उसमे बैठकर आ रहा होता है एक मजबूर पिता 
जिसका पूरा परिवार सुख की रोटी खाने का उम्मीद लगाए हुए है।
उसमे बैठा होता है एक मां का लाल ,
जिसकी माता इस इंतजार में रहती है की बेटे के आने पे उसके गिरवी गहने लाला वापस करेगा।
उसमे बैठकर जा रहा है एक मासूम बच्चा पैसे कमाने ,
जिसे पैसे का भाव भी नहीं मालूम 
क्यूंकि उसकी बड़ी बहन अभी तक पैसे की वजह से कुंवारी बैठी है। #onlinepoetry.
#nojoto
रेलगाड़ियां नहीं होती सिर्फ एक साधन 
जो लोगों को ढोने का काम करती हैं ,
बल्कि ध्यान से देखे तो पता चलता है कि वे भावनाएं भी लिए होती है अपने अंदर।
उसमे बैठ कर आ रहा होता है एक फौजी 
जिसके इंतेज़ार में एक नवेली दुल्हन घर पर रो रही होती है।
उसमे बैठकर आ रहा होता है एक मजबूर पिता 
जिसका पूरा परिवार सुख की रोटी खाने का उम्मीद लगाए हुए है।
उसमे बैठा होता है एक मां का लाल ,
जिसकी माता इस इंतजार में रहती है की बेटे के आने पे उसके गिरवी गहने लाला वापस करेगा।
उसमे बैठकर जा रहा है एक मासूम बच्चा पैसे कमाने ,
जिसे पैसे का भाव भी नहीं मालूम 
क्यूंकि उसकी बड़ी बहन अभी तक पैसे की वजह से कुंवारी बैठी है। #onlinepoetry.
#nojoto