उनकी अदाएं और वो दौर- ए - मोहब्बत, मैं दरिया न चाह

उनकी अदाएं और वो दौर- ए - मोहब्बत,
मैं दरिया न चाह कर भी समंदर में मिलता रहा।

वो संवारता रहा अपनी जुल्फों को चांदनी रात में,
मैं बेसुध अपने चांद को एकटक निहारता रहा।

वो शमा बन रौशन कर रही थी आशियाना मेरा,
मै बाती बन सारी रात उसके साथ जलता रहा।।





 🌙🌙🌙🌙🥰💞

2 line Collab🤗🙏
 #yqdidi #moonlight #yqtum #collab #collabwithpnp #chand #yqhindi
उनकी अदाएं और वो दौर- ए - मोहब्बत,
मैं दरिया न चाह कर भी समंदर में मिलता रहा।

वो संवारता रहा अपनी जुल्फों को चांदनी रात में,
मैं बेसुध अपने चांद को एकटक निहारता रहा।

वो शमा बन रौशन कर रही थी आशियाना मेरा,
मै बाती बन सारी रात उसके साथ जलता रहा।।





 🌙🌙🌙🌙🥰💞

2 line Collab🤗🙏
 #yqdidi #moonlight #yqtum #collab #collabwithpnp #chand #yqhindi