Nojoto: Largest Storytelling Platform

अलविदा ★★{{ सैनिक के अंतिम शब्द }}★★ अपने तन पर त

अलविदा  ★★{{ सैनिक के अंतिम शब्द }}★★
अपने तन पर तिरंगा लपेटे हुए ,
सारे सपने पलको में समेटे हुए ।
अलविदा तुझको ए जाने वतन...
     हम चले तुझे सबकुछ लुटाते हुए ।१। 
 नया कारवां तुझको सजाना पड़ेगा ,
 प्रेम का वृक्ष तुझको लगाना पड़ेगा ।
हो मंजिलो पर कांटे फिर भी मग़र.
   अपना डगर तुझको बनाना पड़ेगा ।२।
 जीत का जश्न दिल से मनाना सभी ,
मौत पर मेरे न आंसू बहाना कभी ।
है शहादत भी इबादत की चाँदनी..
  माँ है ये धरा न भूल जाना कभी ।३।
कवि राहुल पाल #alvida 
★★{{ सैनिक के अंतिम शब्द }}★★
अपने तन पर तिरंगा लपेटे हुए ,
सारे सपने पलको में समेटे हुए ।
अलविदा तुझको ए जाने वतन...
     हम चले तुझे सबकुछ लुटाते हुए ।१। 
 नया कारवां तुझको सजाना पड़ेगा ,
 प्रेम का वृक्ष तुझको लगाना पड़ेगा ।
अलविदा  ★★{{ सैनिक के अंतिम शब्द }}★★
अपने तन पर तिरंगा लपेटे हुए ,
सारे सपने पलको में समेटे हुए ।
अलविदा तुझको ए जाने वतन...
     हम चले तुझे सबकुछ लुटाते हुए ।१। 
 नया कारवां तुझको सजाना पड़ेगा ,
 प्रेम का वृक्ष तुझको लगाना पड़ेगा ।
हो मंजिलो पर कांटे फिर भी मग़र.
   अपना डगर तुझको बनाना पड़ेगा ।२।
 जीत का जश्न दिल से मनाना सभी ,
मौत पर मेरे न आंसू बहाना कभी ।
है शहादत भी इबादत की चाँदनी..
  माँ है ये धरा न भूल जाना कभी ।३।
कवि राहुल पाल #alvida 
★★{{ सैनिक के अंतिम शब्द }}★★
अपने तन पर तिरंगा लपेटे हुए ,
सारे सपने पलको में समेटे हुए ।
अलविदा तुझको ए जाने वतन...
     हम चले तुझे सबकुछ लुटाते हुए ।१। 
 नया कारवां तुझको सजाना पड़ेगा ,
 प्रेम का वृक्ष तुझको लगाना पड़ेगा ।

#alvida ★★{{ सैनिक के अंतिम शब्द }}★★ अपने तन पर तिरंगा लपेटे हुए , सारे सपने पलको में समेटे हुए । अलविदा तुझको ए जाने वतन... हम चले तुझे सबकुछ लुटाते हुए ।१। नया कारवां तुझको सजाना पड़ेगा , प्रेम का वृक्ष तुझको लगाना पड़ेगा ।