Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज बच्चों को शोर मचाने दो कल जब ये बड़े हो जाएँगे

आज बच्चों को शोर मचाने दो 
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
ख़ामोश ज़िंदगी बिताएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे* 
गेंदों से तोड़ने दो शीशें 
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
दिल तोड़ेंगे या ख़ुद टूट जाएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे* 
बोलने दो बेहिसाब इन्हें
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
इनके भी होंठ सिल जाएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे*  
बनाने दो इन्हें काग़ज़ की कश्ती 
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
ऑफ़िस के काग़ज़ों में खो जाएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे*
रहने दो आज मासूम इन्हें 
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
ये भी “समझदार” हो जाएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे* #nojotohindi #poetry #thought #children #memory
आज बच्चों को शोर मचाने दो 
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
ख़ामोश ज़िंदगी बिताएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे* 
गेंदों से तोड़ने दो शीशें 
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
दिल तोड़ेंगे या ख़ुद टूट जाएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे* 
बोलने दो बेहिसाब इन्हें
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
इनके भी होंठ सिल जाएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे*  
बनाने दो इन्हें काग़ज़ की कश्ती 
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
ऑफ़िस के काग़ज़ों में खो जाएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे*
रहने दो आज मासूम इन्हें 
कल जब ये बड़े हो जाएँगे 
ये भी “समझदार” हो जाएँगे 
*हम-तुम जैसे बन जाएँगे* #nojotohindi #poetry #thought #children #memory