टूटे दिल की दास्ताँ… आज फिर से किसी ने हाल पूछ लिया…और मेरा जवाब कुछ यूँ था: कि एक ज़ख़्म अब नासूर हो चुका है… और नासूर पे फिर से वार दस्तूर हो चुका है… ना लगाना कोई दावा कोई मलहम अब इस्पे… इस दिल को दर्द का फितूर हो चुका है…!!! ©Shayraa टूटे दिल की दास्ताँ… #shayari_dil_se #Sharyifrommydiary