Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वक्त वो भी था जब बिना किसी उम्मीद के बिना किसी

एक वक्त वो भी था
जब बिना किसी उम्मीद के बिना किसी रिश्ते के
खुले आसमां के नीचे बैठ में तुम्हारे सपने देखा करती थी

तन्हा दिल को जब कहीं भी सुकून ना मिलता
बेचैनी मे दरबदर भटकता रहता तब
अपने ही सपनो की दुनिया मे खो जाया करती थी

एक वक्त  वो भी था
जब देर रात तक खुले आसमां के नीचे बैठ
 टिमटिमाते तारो को  टूटता हुआ देख दुआ में तुम्हे मांगा करती थी

समुंदर के किनारे बैठ  मैं खुद में खो जाता करती थी
सिर्फ इसलिए नही की मैं तुम्हे सिर्फ प्यार करती हूं बल्कि इसलिए
की कोई है जिसमे मैं खुद का ही अक्स देखा करती थी

एक वक़्त वो भी था
जब तुम्हारे बारे में खुद से ही बाते किया करती थी
पन्नो पर लिखने बैठती कविता पर जाने कब उस
कलम से तेरी तस्वीर बन जाया करती थी

जब दुनिया जहां के ताने बाने सुन उदास होकर रोते हुए
तरसती आंखों से दरवाज़े की ओर नज़रे कर तुम्हारे आने का 
इंतज़ार किया करती थी

हाँ एक वक्त वो भी था
जब तुम मुझे दुख के बेड़ियों से निकाल कर 
निकलते आँसुओ को पोछ कर वहाँ से ले आये
जहां से मेरी अर्थी ही निकलती। आज तुम दुनिया के लिये
चाहे जैसे भी हो मगर मेरे लिए तुम खुदा की भेजी हुई वो सौगात होओ
 जिसकीमैं आज पूजा किया करती हूं कल तक जिसे मैं सपनो में देखा करती थी #nojotohindi #nojotopoem
#writers #सच्चाई #सौगात #कविता
#दिलकीबात #खुशी #sushmathakur
#nojotolines
एक वक्त वो भी था
जब बिना किसी उम्मीद के बिना किसी रिश्ते के
खुले आसमां के नीचे बैठ में तुम्हारे सपने देखा करती थी

तन्हा दिल को जब कहीं भी सुकून ना मिलता
बेचैनी मे दरबदर भटकता रहता तब
अपने ही सपनो की दुनिया मे खो जाया करती थी

एक वक्त  वो भी था
जब देर रात तक खुले आसमां के नीचे बैठ
 टिमटिमाते तारो को  टूटता हुआ देख दुआ में तुम्हे मांगा करती थी

समुंदर के किनारे बैठ  मैं खुद में खो जाता करती थी
सिर्फ इसलिए नही की मैं तुम्हे सिर्फ प्यार करती हूं बल्कि इसलिए
की कोई है जिसमे मैं खुद का ही अक्स देखा करती थी

एक वक़्त वो भी था
जब तुम्हारे बारे में खुद से ही बाते किया करती थी
पन्नो पर लिखने बैठती कविता पर जाने कब उस
कलम से तेरी तस्वीर बन जाया करती थी

जब दुनिया जहां के ताने बाने सुन उदास होकर रोते हुए
तरसती आंखों से दरवाज़े की ओर नज़रे कर तुम्हारे आने का 
इंतज़ार किया करती थी

हाँ एक वक्त वो भी था
जब तुम मुझे दुख के बेड़ियों से निकाल कर 
निकलते आँसुओ को पोछ कर वहाँ से ले आये
जहां से मेरी अर्थी ही निकलती। आज तुम दुनिया के लिये
चाहे जैसे भी हो मगर मेरे लिए तुम खुदा की भेजी हुई वो सौगात होओ
 जिसकीमैं आज पूजा किया करती हूं कल तक जिसे मैं सपनो में देखा करती थी #nojotohindi #nojotopoem
#writers #सच्चाई #सौगात #कविता
#दिलकीबात #खुशी #sushmathakur
#nojotolines