Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर तरफ खलिहान सज गया है मजदूर चैता फसल को खमार तक

हर तरफ खलिहान सज गया है
मजदूर चैता फसल को खमार तक ला रहे
लेकिन यहां किसी को एक ही जात दिखी
बताऊ उस जाती की नाम बताता हूँ
सिर्फ और रोटी की चाहत
हर जाति धर्म के लोग है
सभी लड़ते भी है लेकिन
मंदिर मस्जिद या गिरजाघर के लिए नही
बस एक मुट्ठी दौनी के लिए
क्योंकि इसी दौनी से उसके घर का
चूल्हा जलना है क्या पुरुष क्या महिला
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
सब को बस चिंता रोटी की
कितना अच्छा होता रोटी नाम का धर्म
और इंसानियत नाम की जाती होती
शायद ही कही लड़ाई होती
इसीलिए जाना खमार पर 
गांव के खलिहान में और
पढ़ आना रोटी का ककहरा
औऱ रखना रिश्तों की बुनियाद
आपसी भाई चारे की

©ranjit Kumar rathour
  खलिहान की हकीकत
#रोटी की जाती

खलिहान की हकीकत #रोटी की जाती #कविता

705 Views