हम तुम्हे हर दिन लिखते हैं, तुम कभी पढ़ पाती हो क्या..? हर जगह हर शख्स से तुम्हारी बातें करता हूं, कभी तुम सुन पाती हो क्या..?? हम रोज़ तुम्हे अपने अल्फाजो से और आंखों से कुछ कहना चाहते है, मेरी अल्फाजों को समझ कर और आंखों में झांक कर तुम सुन पाओगी क्या..??? हम तुम्हारा साथ पाना चाहते हैं, क्या तुम मेरी बन पाओगी क्या..???? बोलो ????? ©Prem_pyare #boat #क्या #लिखना_ही_जिंदगी_है