Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार एक पक्षी समुंदर में से चोंच से पानी बाहर न

एक बार एक पक्षी 
समुंदर में से चोंच से पानी बाहर निकाल रहा था। 

दूसरे ने पूछा - 
भाई ये क्या कर रहा है?

पहला बोला -
 😓 *समुंदर ने मेरे बच्चे डूबा दिए है अब तो इसे सूखा कर ही रहूँगा।* 😡


 यह सुन दूसरा बोला भाई तेरे से क्या समुंदर सूखेगा !😔

*तू छोटा सा और समुंदर इतना विशाल।*

*तेरा पूरा जीवन लग जायेगा फिर भी समुंदर को फर्क नही पड़ेगा !*


पहला पक्षी बोला -

*देना है तो साथ दे* !
सिर्फ़ *सलाह नहीं चाहिए*।

यह सुन दूसरा पक्षी भी साथ लग लिया।

ऐसे हज़ारों पक्षी आते गए और दूसरे को कहते गए
 *सलाह नहीं साथ चाहिए*। 


यह देख भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी भी इस काम के लिए जाने लगे।

भगवान बोले तू कहा जा रहा है ?
तू गया तो मेरा काम रुक जाएगा !

तुम पक्षियों से समुंदर सूखना भी नहीं है। 

गरुड़  जी ने बोला 
*भगवन सलाह नहीं साथ चाहिए*।

फिर क्या ऐसा सुन भगवान विष्णु जी भी समुंदर सुखाने आ गये।

*भगवन के आते ही समुंदर डर गया और उस पक्षी के बच्चे लौटा दिए ।*

आज इस संकट के समय में भी देश को हमारी सलाह नहीं साथ चाहिए। 
आज सरकार को कोसने वाले नहीं समाज के साथ खड़े हो कर सेवा करने वाले लोगों की आवश्यकता है। 
*इसलिए सलाह नहीं साथ दें।*

*जो साथ दे दे सारा भारत, तो फिर से मुस्कुरायेगा भारत*।

ॐ स्वस्ति।

©Writer Sharma nikhil #COVIDVaccine
एक बार एक पक्षी 
समुंदर में से चोंच से पानी बाहर निकाल रहा था। 

दूसरे ने पूछा - 
भाई ये क्या कर रहा है?

पहला बोला -
 😓 *समुंदर ने मेरे बच्चे डूबा दिए है अब तो इसे सूखा कर ही रहूँगा।* 😡


 यह सुन दूसरा बोला भाई तेरे से क्या समुंदर सूखेगा !😔

*तू छोटा सा और समुंदर इतना विशाल।*

*तेरा पूरा जीवन लग जायेगा फिर भी समुंदर को फर्क नही पड़ेगा !*


पहला पक्षी बोला -

*देना है तो साथ दे* !
सिर्फ़ *सलाह नहीं चाहिए*।

यह सुन दूसरा पक्षी भी साथ लग लिया।

ऐसे हज़ारों पक्षी आते गए और दूसरे को कहते गए
 *सलाह नहीं साथ चाहिए*। 


यह देख भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी भी इस काम के लिए जाने लगे।

भगवान बोले तू कहा जा रहा है ?
तू गया तो मेरा काम रुक जाएगा !

तुम पक्षियों से समुंदर सूखना भी नहीं है। 

गरुड़  जी ने बोला 
*भगवन सलाह नहीं साथ चाहिए*।

फिर क्या ऐसा सुन भगवान विष्णु जी भी समुंदर सुखाने आ गये।

*भगवन के आते ही समुंदर डर गया और उस पक्षी के बच्चे लौटा दिए ।*

आज इस संकट के समय में भी देश को हमारी सलाह नहीं साथ चाहिए। 
आज सरकार को कोसने वाले नहीं समाज के साथ खड़े हो कर सेवा करने वाले लोगों की आवश्यकता है। 
*इसलिए सलाह नहीं साथ दें।*

*जो साथ दे दे सारा भारत, तो फिर से मुस्कुरायेगा भारत*।

ॐ स्वस्ति।

©Writer Sharma nikhil #COVIDVaccine