"मैं कहने ही वाला था, पर वो क्या वो सुनना चाहती थी? इसी ख्याल ने मेरे ज़ुबां पे एक ताला लगा दिया था।
वैसे भी ज़िन्दगी में कहां हर चाही हुई चीज़ मिलती है खासकर तब जब आपके जीने का अंदाज़ सबको उबाऊ लगे
जितना हसीन है आपका दिल उतना उनको दिखाई ना दे
जनाब क्या बताएं इस दुनिया में दिखावे का ज़ोर है , दिखना चाहिए हो ना हो..
जो ना दिखा पाए तो क्या जज्बातों से समझौता कर लेंगे 🙂"