Nojoto: Largest Storytelling Platform

शहीद की मौत के बाद सवाल तो आते होंगे , उसका क्या द

शहीद की मौत के बाद सवाल तो आते होंगे ,
उसका क्या दोष था ये ख्याल तो आते होंगे ।
उसके जाने पर दिल तुम्हारा भी दुखता होगा ,
आग का गोला तुम्हारे अंदर भी धधकता होगा ।
कुछ वक़्त के लिये परेशान तुम भी होते होगे ,
कुछ कर गुजरने के अरमान तुम्हारे भी होते होंगे। 
कुछ वक़्त बाद तुम जो भी हुआ सब भूल जाओगे ,
तुम्हारी अपनी दुनिया है तुम उसी में झूम जाओगे ।
शहीदों की शहादत से कहाँ कुछ बदलना है ,
लोगों का गुजारा कल भी चीन से ही चलना है ।
ये जो आज "चीन" का बॉयकाट कर रहे हैं ,
ये सब लोग ही कल "चीन" के रहनुमा होंगे ।
लोग जो भी करें पर हमें और आपको बदलना होगा ,
चीन का बायकॉट नहीं इसका बहिष्कार करना होगा ।
सरकार जो भी करे हमें खुद भी चीन से लड़ना होगा ,
चीन को आईना दिखाने के लिये खुद को बदलना होगा ।
अब वक़्त आ गया है हमें आपको कुछ तो करना होगा ,
ये युद्ध हमें अब महाराणा प्रताप की तरह लड़ना होगा ।
        © आशुतोष शुक्ला #IndiaLoveNojoto #bycottchina
शहीद की मौत के बाद सवाल तो आते होंगे ,
उसका क्या दोष था ये ख्याल तो आते होंगे ।
उसके जाने पर दिल तुम्हारा भी दुखता होगा ,
आग का गोला तुम्हारे अंदर भी धधकता होगा ।
कुछ वक़्त के लिये परेशान तुम भी होते होगे ,
कुछ कर गुजरने के अरमान तुम्हारे भी होते होंगे। 
कुछ वक़्त बाद तुम जो भी हुआ सब भूल जाओगे ,
तुम्हारी अपनी दुनिया है तुम उसी में झूम जाओगे ।
शहीदों की शहादत से कहाँ कुछ बदलना है ,
लोगों का गुजारा कल भी चीन से ही चलना है ।
ये जो आज "चीन" का बॉयकाट कर रहे हैं ,
ये सब लोग ही कल "चीन" के रहनुमा होंगे ।
लोग जो भी करें पर हमें और आपको बदलना होगा ,
चीन का बायकॉट नहीं इसका बहिष्कार करना होगा ।
सरकार जो भी करे हमें खुद भी चीन से लड़ना होगा ,
चीन को आईना दिखाने के लिये खुद को बदलना होगा ।
अब वक़्त आ गया है हमें आपको कुछ तो करना होगा ,
ये युद्ध हमें अब महाराणा प्रताप की तरह लड़ना होगा ।
        © आशुतोष शुक्ला #IndiaLoveNojoto #bycottchina