Guide To Become a Performer
Friday, 15 January | 07:00 pm
Price: ₹1.00
दोस्तों, माणिक कहते हैं की उन्हें अक्सर सोशल मीडिया चैनल्स पर ढेर सारे सवाल आते हैं जैसे की मैं अच्छा परफ़ॉर्मर कैसे बन सकता हूँ या उसके लिए मुझे क्या करना होगा ! इन्हीं सवालों के जवाब देने के लिए, दिल्ली के जाने माने स्पोकन वर्ड आर्टिस्ट Manik Trehan इस बार लेकर आ रहे हैं लाइव वर्कशॉप सेशन जिसका नाम है "Guide To Become a Performer" ! इसके पहले भाग में Manik हमें परफ़ॉर्मर बनने से जुडी तमाम बारीकियों को बताने के साथ साथ ये चीजें भी सिखाएंगी ! जैसे की
- Clear The "Why" Factor
- Mimic The Best
- Power Of Visualization
- The Unsaid Reality Of Performing
हमारे होस्ट एंड दोस्त Manik Trehan दिल्ली शहर के जाने माने स्पोकन वर्ड आर्टिस्ट है जो अपनी ऑफलाइन-ऑनलाइन पर्फॉर्मन्सेस के जरिये हजारों लोगों का दिल जीत चुके हैं ! Manik इससे पहले नोजोटो लाइव पर अपना पोएट्री नाइट्स विथ माणिक का सीजन लेकर आये थे जो की ऑडियंस के बीच में काफी फेमस हुआ था ! ❣️🔥
तो देर मत कीजिये दोस्तों, आज ही इस लाइव वर्कशॉप सेशन को बुक करें और सीखें एक आउटस्टैंडिंग परफ़ॉर्मर बनने और आगे बढ़ने की कला और टिप्स 🤩🥳🥳
Expired (Only on App)
chevron_right