Nojoto: Largest Storytelling Platform

1222 1222 1222 1222 निगाहें आप

1222        1222       1222       1222

निगाहें आपकी  कहने लगी अब अज़नबी मुझको
कहा करतीं  वही नज़रें कभी जो ज़िन्दगी मुझको !

ख़ता किसकी रही होगी  भला किसको पता है ये 
बुझा था चाँद  तो  दी जुगनुओं ने  रोशनी मुझको !

भला सूरज  मुझे क्या  डर दिखायेगा  ज़रा सोचो
तुम्हारा साथ  है तो  धूप लगती  शबनमी मुझको !

दिलों में प्यार का रोशन  अगर होता कोई दीपक
निग़ाहों में तुम्हारी  फिर नज़र आती नमी मुझको !

तुझे  इतना  गुमाँ  है   तू  बड़ा  सबसे  ज़माने  में
मुबारक़ हो गगन तुझको लगे प्यारी ज़मीं मुझको !

©malay_28 #लगे मुझको
1222        1222       1222       1222

निगाहें आपकी  कहने लगी अब अज़नबी मुझको
कहा करतीं  वही नज़रें कभी जो ज़िन्दगी मुझको !

ख़ता किसकी रही होगी  भला किसको पता है ये 
बुझा था चाँद  तो  दी जुगनुओं ने  रोशनी मुझको !

भला सूरज  मुझे क्या  डर दिखायेगा  ज़रा सोचो
तुम्हारा साथ  है तो  धूप लगती  शबनमी मुझको !

दिलों में प्यार का रोशन  अगर होता कोई दीपक
निग़ाहों में तुम्हारी  फिर नज़र आती नमी मुझको !

तुझे  इतना  गुमाँ  है   तू  बड़ा  सबसे  ज़माने  में
मुबारक़ हो गगन तुझको लगे प्यारी ज़मीं मुझको !

©malay_28 #लगे मुझको
malay285956

malay_28

New Creator