Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस कहानी के अंतिम पन्ने के अंतिम छोर को में भली भा

उस कहानी के अंतिम पन्ने के अंतिम छोर को में भली भांति पढ़ चुकी थी।सब कुछ जानते समझते हुए ना चाहते हुए भी दिल और दिमाग की जदोजहद में उसकी कसमसाहट में दिल हर बैठी। दिमाग बार बार कहे जा रहा था मत शुरू करना इस कहानी को दूर चली जाओ यहां से मगर दिल कहां किसकी सुनता है उसे तो बस वहीं अटक के रहना था।मानो घड़ी की सुई जैसे एक जगह ठहर सा गया हो।  में उसे वहां से बस खींच लाना चाहती थी। तमाम तरह के सवाल आज और भविष्य में बीच झुल रहे थे दिमाग के किसी कोने में दिल जैसे उन सवालों को सुनना ही नहीं चाहता था कह रहा था,तुम रुको, ठहरो, भविष्य मुझे देखना ही नहीं,मुझे बस आज में जीना है मेरा आज यही है, इसी में है ओर इसी के साथ है। कुछ इसी जदोजहद में शुरू हुई एक प्रेम कहानी...

क्योंकि मोहब्बत का मुकम्मल होना ही मोहब्बत करना नहीं हो सकता। ये दिल की इबादत है जो रूह से की जाती है। कुछ रिश्ते मंजिलों के मोहताज नहीं होते। उनका तो सफ़र में होना ही अपने आप में मुकम्मल होना होता है #nojoto #love #story #longform #poetry
उस कहानी के अंतिम पन्ने के अंतिम छोर को में भली भांति पढ़ चुकी थी।सब कुछ जानते समझते हुए ना चाहते हुए भी दिल और दिमाग की जदोजहद में उसकी कसमसाहट में दिल हर बैठी। दिमाग बार बार कहे जा रहा था मत शुरू करना इस कहानी को दूर चली जाओ यहां से मगर दिल कहां किसकी सुनता है उसे तो बस वहीं अटक के रहना था।मानो घड़ी की सुई जैसे एक जगह ठहर सा गया हो।  में उसे वहां से बस खींच लाना चाहती थी। तमाम तरह के सवाल आज और भविष्य में बीच झुल रहे थे दिमाग के किसी कोने में दिल जैसे उन सवालों को सुनना ही नहीं चाहता था कह रहा था,तुम रुको, ठहरो, भविष्य मुझे देखना ही नहीं,मुझे बस आज में जीना है मेरा आज यही है, इसी में है ओर इसी के साथ है। कुछ इसी जदोजहद में शुरू हुई एक प्रेम कहानी...

क्योंकि मोहब्बत का मुकम्मल होना ही मोहब्बत करना नहीं हो सकता। ये दिल की इबादत है जो रूह से की जाती है। कुछ रिश्ते मंजिलों के मोहताज नहीं होते। उनका तो सफ़र में होना ही अपने आप में मुकम्मल होना होता है #nojoto #love #story #longform #poetry